झाँसी मंडल की द्वितीय रेलवे पेंशन अदालत सम्पन्न
रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झाँसी में शनिवार, 21.12.2024 को वर्ष 2024 की द्वितीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर ने उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पेंशन अदालत में निस्तारित किए गए प्रकरणों पर प्रकाश डाला और पेंशनभोगियों को आवश्यक सुझाव दिए।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने पेंशनभोगियों की भुगतान से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान और निस्तारण की महत्ता पर जोर दिया और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन अदालत का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
पेंशन अदालत में कुल 22 प्रकरणों में से 18 का निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों में कार्यवाही प्रगति पर है और उन्हें शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के संशोधित पीपीओ प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, पेंशन अदालत में प्राप्त प्रकरणों के तहत एनईएफटी के माध्यम से ₹3,64,476 (तीन लाख चौसठ हजार चार सौ छियत्तर रुपये) का भुगतान किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार मीना, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक रवि कुमार सविता, और सहायक मंडल वित्त प्रबंधक एम. के. नामदेव उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल अग्रवाल, मुख्य कार्मिक एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा कुशलता से किया गया।
रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
प्रयागराज ब्यूरो: झाँसी मंडल की रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेलवे प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में पेंशनर्स को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनर्स को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा द्वारा “हैंडबुक फॉर रेलवे पेंशनर्स” का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक, डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संतोष कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, स्वतंत्र कुमार अग्रवाल, उप.वित्त सलाहकार एवं लेखाधिकारी, अरुण सिंह तोमर, मंडल कार्मिक अधिकारी, और इंद्र विजय सिंह, सचिव, एनसीईआरएस उपस्थित रहे। अपने संबोधन में इंद्र विजय सिंह ने कहा, “पेंशनर्स हमारे मार्गदर्शक हैं और उनसे जीवन में बहुत कुछ सीखना चाहिए।”
इस अवसर पर एसोसिएशन की झांसी रेल कारखाना शाखा का गठन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मन्नू खान और सीबी राय ने किया। मंडल सचिव पी. के. श्रीवास्तव ने संगठन की आख्या प्रस्तुत की, और अध्यक्ष विजय खरे ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ओएस भटनागर, इंद्रसेन अरोड़ा, आर. के. दिवगैया, सुधीर कुमार आर्या, मनोज त्रिवेदी, राकेश कुमार सेठी, राम कुशवाहा, आर. एल. साहू, अशोक द्विवेदी, कमल अगरिया, विनोद कुमार सविता, ए. के. खरे, मनोज त्रिपाठी, वीर सिंह, विजय कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।