LDCE-March-25: पूर्वोत्तर रेलवे, परिचालन विभाग में पदों की विसंगति
पूर्वोत्तर रेलवे, परिचालन विभाग में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों ने एक समस्या के संदर्भ में #RailSamachar को अवगत कराया है। मामला इस प्रकार है, आगामी 9 मार्च 2025 को 70%/30% के तहत होने वाली ग्रुप ‘B’ सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (#LDCE) हेतु रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलों को यह निर्देश दिया है कि अधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए महाप्रबंधक द्वारा संबंधित रेलवे में जूनियर टाइम स्केल (#JTS) एवं सीनियर टाइम स्केल (#STS) Group ‘A’ की 100% रिक्तियों को भी ग्रुप ‘B’ रिक्तियों में आकलन कर इसमें शामिल कर लिया जाए, जिससे सिस्टम को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
रेलवे बोर्ड के उक्त निर्देश के अनुपालन में उत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तट रेलवे आदि द्वारा सहायक परिचालन प्रबंधक (#AOM) की 70% #LGS परीक्षा हेतु ही लगभग 15 से 20 पद हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, परंतु पूर्वोत्तर रेलवे में JTS एवं STS Group ‘A’ की मात्र 50% की रिक्तियों को लेते हुए 70% परीक्षा में कुल केवल 4 पदों का ही नोटिफिकेशन दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे, परिचालन विभाग के कर्मचारियों का प्रश्न है कि उनके यहाँ यह विसंगति क्यों है? यदि उनके यहाँ भी JTS/STS Group ‘A’ की 100% रिक्तियों को शामिल किया जाए तो यह रिक्तियां और बढ़ सकती हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में इंजीनियरिंग विभाग के अड़ जाने पर JTS/STS Grp ‘A’ की रिक्तियों का कुल 100% शामिल किया गया और #AEN के कुल 13 पदों का नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा।
उन्होंने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले पर तत्काल उचित संज्ञान लिया जाए जिससे पूर्वोत्तर रेलवे के परिचालन विभाग में भी पदों की संख्या बढ़ सके।