October 20, 2024

बाल तस्करी रोकने और जागरूकता बढ़ाने हेतु आरपीएफ वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में ले रहा है भाग

नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 20 अक्टूबर, 2024 को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में गर्व से भाग ले रहा है। आरपीएफ के महानिदेशक, मनोज यादव 26 समर्पित आरपीएफ सदस्यों की एक टीम का नेतृत्व करेंगे, जो रेलवे नेटवर्क में बाल तस्करी की रोकथाम के प्रयासों को उजागर करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए हाफ मैराथन दौड़ेंगे।

आरपीएफ की भागीदारी का प्राथमिक उद्देश्य बाल तस्करी से निपटने के लिए किए गए उपायों के बारे में जनता को शिक्षित करना और नागरिकों से इस खतरे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील करना है। “हमारा मिशनः ट्रेनों में बाल तस्करी को रोकना” नारे के तहत, आरपीएफ का उद्देश्य बच्चों को शोषण और दुर्व्यवहार से बचाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की तात्कालिकता और आवश्यकता पर जोर देना है।

इस कार्यक्रम में टीम के सभी सदस्य पूरी हाफ मैराथन दौड़ेंगे, जो इस नेक काम के प्रति आरपीएफ की ताकत, एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए, आरपीएफ बैंड रेल भवन के पास दौड़ के मार्ग के पास लाइव प्रदर्शन करेगा, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए एक संवादात्मक और सहायक माहौल तैयार होगा।

आरपीएफ जनता से इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करने और बाल तस्करी के खिलाफ सक्रिय कदम उठाने का आह्वान करता है। हम सब मिलकर अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं और देश के रेलवे नेटवर्क से तस्करी को खत्म करने की दिशा में काम कर सकते हैं।