झाँसी मंडल: गैर-किराया राजस्व अर्जन में वृद्धि का प्रयास
ट्रेनों की भीतरी/बाहरी दीवारों पर खाली स्थानों पर होगा वाणिज्य प्रचार
प्रयागराज ब्यूरो: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार झाँसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में गैर-किराया राजस्व (#NFR) को बढाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में #NFR राजस्व बढ़ने हेतु ट्रेनों के बाहरी एवं आतंरिक दीवारों पर विनाइल रैपिंग के माध्यम से प्रचार करने की योजना बनाई गई है।
उक्त प्रयोजन से झाँसी मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों के डिब्बों की भीतरी एवं बाहरी दीवारों पर खिड़की के निचले भाग में विनाइल रैपिंग से प्रचार हेतु ई-ऑक्शन के माध्यम से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
उक्त टेंडर भारतीय रेल के ई-ऑक्शन पोर्टल www.ireps.gov.in पर Catalogue No. JHS-MB-24-01 के माध्यम से दिनांक 29.08.2024 को अपलोड किया गया है।
इसका ऑक्शन दिनांक:13.09.2024 को समय 10.30 पर खोला जाएगा। इसके अंतर्गत कोई भी फर्म, जो www.ireps.gov.in पर रजिस्टर्ड हो, भाग ले सकती है।