सीआरबी जया वर्मा सिन्हा माफी माँगें और तुरंत इस्तीफा दें!
अब जब कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की सीआरएस रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि गुड्स ट्रेन के लोको पायलट की कोई गलती नहीं थी, तो क्या चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड #जयावर्मासिन्हा मैडम अपनी नासमझी और गलतबयानी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँगेंगी? और क्या इस्तीफा देंगी?
Kanchanjunga Exp. Accident: Loco Pilot disregarded Signal -Smt Jaya Verma Sinha, Chairman/CEO, Railway Board👇
क्या ये गलती उनके मातहत उनके कैडर के ट्रैफिक अफसर की थी, जो स्टेशन मास्टर के बजाय लोको पायलट को जिम्मेदार ठहरा रहा था?
इससे यह भी पता चलता है कि कैसे रेल के ट्रैफिक अफसर G&SR को समझे बिना काम करते हैं।
#CRS का यह कहना कि सभी रेलवे की SR में तारतम्य हो, ट्रैफिक डिपार्टमेंट पर बहुत बड़े सवाल खड़े करता है।
यह बात दशकों से पता थी। छोटे रेलवे जोन बनने के बाद यह समस्या और बड़ी हो गई है।
रेल मंत्रालय की बदौलत बैसाखी पर मोदी सरकार!👇
जया मैडम ने #PMO को बालासोर दुर्घटना की स्लाइड दिखाकर सबको इम्प्रेस तो कर लिया था, लेकिन कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना ने जल्दबाजी में उनके ट्रेन ऑपरेशन के ज्ञान की “सीमा” को जगजाहिर कर दिया है।
Also Read: “मंत्री जी, सुधीर-सेंस को बिसराएँ-कम खर्च पर #सेफ्टी सुनिश्चित कराएँ!”
Read TOI Report – “His soul can now rest in peace widow after Bengal crash probe report clears goods train loco pilot of blame”