March 31, 2024

डबरा-कोटरा के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो: पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त (#सीआरएस) प्रणजीव सक्सेना ने 28.03.24 को डबरा रेलवे स्टेशन के पैनल रूम का गहन निरीक्षण किया और उपस्थित ऑन ड्यूटी स्टाफ से चर्चा कर उनके ज्ञान को परखा, इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त एवं उनकी टीम द्वारा संरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुरक्षा एवं संरक्षा सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई।

तत्पश्चात #डबरा रेलवे स्टेशन से रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों के साथ इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली के माध्यम से डबरा-कोटरा के मध्य नवनिर्मित तीसरी लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स इत्यादि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी।

इसी क्रम में #कोटरा स्टेशन पहुँचकर रेल संरक्षा आयुक्त ने पैनल रूम एवं संरक्षा से संबंधित अन्य सामग्री का गहनता के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद समपार फाटक संख्या 388 पर पहुँचकर उसका निरीक्षण किया। दि. 29.03.24 को सोनागिर से दतिया के मध्य नव स्थापित तीसरी रेल लाइन के कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से सीएओ/निर्माण मंजुल माथुर, सीईई गौरव, सीईडीई एस के तिवारी, सीएसई आर एन वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ सीपीएम एस के मिश्र, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर मेन लाइन विष्णु शंकर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।