अस्सी साल पूरे कर चुके रिटायर्ड रेलकर्मियों का सम्मान
सीएमएस/कल्याण ने किया वर्तमान लाइफ-स्टाइल एवं साठ साल के बाद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ रेल कर्मचारियों का मार्गदर्शन
कल्याण: रिटायर्ड रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (#RRPWA) एवं ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवेमेंस फेडरेशन (#AIRRF) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 27 जनवरी 2024 को रेलवे ऑफिसर्स क्लब, कल्याण में एक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 साल एवं उससे अधिक आयु वर्ग के 14 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को सम्मानित करने का सराहनीय कार्य किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल/कल्याण के #सीएमएस डॉ महेंद्र बी. गांगुर्डे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने वर्तमान #लाइफ-स्टाइल सहित उम्र के इस पड़ाव में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ रेल कर्मचारियों का विस्तार से मार्गदर्शन किया।
इस आयोजन में रेलवे स्कूल कल्याण के पूर्व प्रिंसिपल जैकब थॉमस एवं वर्तमान प्रिंसिपल सतीश वी. कुलकर्णी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुंबई मंडल, मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, सहायक मंडल लेखा अधिकारी, सहायक कार्मिक अधिकारी को भी आमंत्रित किया गया था, परंतु जीएम इंस्पेक्शन के चलते इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके।
तथापि रिटायर्ड कर्मचारियों को आवश्यक सहायता करने वाले मंडल लेखा कार्यालय से किरण खजानिया, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा/ सेटलमेंट) एवं संदीप सोनावणे, मुख्य कार्यालय अधीक्षक (कार्मिक/ सेटलमेंट) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनका भी इस अवसर पर यथोचित सम्मान किया गया।
इस आयोजन में लगभग 150 रिटायर्ड रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सेवानिवृत्त वरिष्ठ रेलकर्मियों को सम्मानित करने का अध्यक्ष श्री हरिदासन एवं महामंत्री राजकुमार सारस्वत का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा।
#RRPWA/#AIRRF अध्यक्ष हरिदासन, महामंत्री राजकुमार सारस्वत, उपाध्यक्ष अरविंद माने, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार, संयुक्त सचिव आर. के. वार्ष्णेय, सुरेश रायकवार एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जाधव, मंडल सचिव जाडकर सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया।