October 17, 2022

जीएम ने किया सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा रेलखंडों के मध्य निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं का निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सीतापुर परिक्षेत्र एवं सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा रेलखंडों के मध्य निर्माणाधीन विकासपरक रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्री मिश्र ने लखनऊ मंडल के स्टेशनों के उन्नयन कार्य, यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण तथा ट्रेन परिचालन में संरक्षा का विस्तृत निरीक्षण किया।

इस परिप्रेक्ष्य में प्रमुख मुख्य इंजीनियर चन्द्र प्रकाश गुप्ता, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मुख्य प्रशासननिक अधिकारी/निर्माण विजय कुमार, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए. के. मिश्रा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए. के. शुक्ला एवं मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव तथा वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ सीतापुर परिक्षेत्र तथा सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा रेल खंड के मध्य चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक श्री मिश्र ने अपने निरीक्षण के प्रथम चरण में सीतापुर-सीतापुर सिटी के मध्य निर्माणाधीन दोहरी नई रेल लाइन के कार्य की प्रगति का पैदल निरीक्षण किया। तदुपरान्त थॉमसनगंज गुड्स शेड साइडिंग में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने सीतापुर स्थित एकीकृत क्रू-बुकिंग लॉबी, एकीकृत क्रू-रनिंग एवं टीटीई रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।

तत्पश्चात महाप्रबन्धंक ने सीतापुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को देखा तथा उन्होंने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर, स्टेशन की नियमित साफ-सफाई एवं ड्यूटी के दौरान रेल कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा स्टेशन पर चल रहे सभी विकास कार्यों के संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के दूसरे चरण में बिसवां-बुढ़वल खंड के मध्य दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सरैया स्टेशन स्थित समपार संख्या 45-सी एवं 44-सी यार्ड साइड एवं पैंतीपुर, तहसील फतेहपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 18सी पर दोहरीकरण कार्य को देखा। तदुपरांत बुढ़वल जं. पर दोहरीकृत नई लाइन कार्य परियोजना की विस्तृत समीक्षा की।

अगले चरण में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बुढ़वल-गोंडा के मध्य निर्माणाधीन तीसरी लाइन परियोजना की समीक्षा की तथा इस खंड के स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा।

उन्होंने यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण के दौरान रेल पथ के रख-रखाव तथा रेलपथ के अनुरक्षण, मानक के अनुरूप बेहतर बनाने तथा विद्युतीकृत क्षेत्र में परिचालनिक प्रबंधन तथा संरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्माण कार्यों एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया।

महाप्रबंधक श्री मिश्र ने रेल परिसर एवं रेल पथों के निकट पड़े स्क्रैप को निस्तारित करने तथा समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न करने हेतु निर्देश दिया।

#GMNER #Inspection #NERailway #LucknowDivision #DRMLJN