महाप्रबंधक/उ.म.रे. ने किया ईदगाह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
प्रयागराज ब्यूरो: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने रविवार, 16 अक्टूबर को आगरा मंडल के ईदगाह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट लॉबी का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने लॉबी में आवश्यक दस्तावेजों की जांच भी की।
इसके बाद महाप्रबंधक ने ईदगाह रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया और वहां कार्यरत सहायक स्टेशन मास्टर से उनकी कार्यशैली का फीडबैक लिया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में प्रतीक्षालय, एटीवीएम मशीन, पानी, साफ-सफाई आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ईदगाह रेलवे स्टेशन परिसर एवं पार्किंग का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात ईदगाह रेलवे कालोनी में बने ताज विहार अवकाश गृह का निरीक्षण किया एवं आगरा छावनी-ईदगाह खंड के मध्य समपार फाटक संख्या-77 का भी निरीक्षण किया। वहां कार्यरत स्टाफ से उनकी कार्यशैली के बारे में जाना तथा संरक्षा संबंधी पहलुओं की परख की।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक आगरा आनन्द स्वरूप, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मुदित चंद्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा असद सईद, अपर मंडल रेल प्रबंधक एसएस वीरेंद्र वर्मा एवं मंडल के शाखा अधिकारी, सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#GMNCR #NorthCentralRailway #AgraDivision #Inspection