September 20, 2022

पूर्वोत्तर रेलवे को मिला एक और मेमू रेक

गोरखपुर ब्यूरो: रेल प्रशासन द्वारा कम दूरी के यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रेल खंडों पर मेमू ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत अक्टूबर, 2019 में की गई थी, तब से विभिन्न रेल खंडों पर इनकी संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई जा रही है।

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे को एक नया मेमू रेक प्राप्त हुआ है, जिसे वाराणसी मंडल के औड़िहार डेमू शेड डिपो में कमीशनिंग हेतु भेजा गया है। कमीशनिंग के पश्चात इसके नियमित संचालन हेतु निर्णय लिया जाएगा।

वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे पर चार मेमू रेक संचालित हैं तथा एक नया मेमू रेक जिसकी टेस्टिंग एवं अन्य जांच औड़िहार डेमू शेड में किया जा रहा है। इसके शीघ्र संचालित होने की सम्भावना है। सभी मेमू रेक के अनुरक्षण का कार्य औड़िहार डेमू शेड में किया जा रहा है।

यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी मेमू रेक के कोचों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मेमू गाड़ियों का संचालन वर्तमान में वाराणसी मंडल के बलिया- प्रयागराज रामबाग, मऊ-प्रयागराज रामबाग, गाजीपुर-प्रयागराज संगम तथा वाराणसी सिटी-भटनी रेल खंडों में यात्री गाड़ी के रूप में किया जा रहा है। एक रेक अनुरक्षण हेतु रिजर्व में रखा जाता है।

#Memu #NERailway #IndianRailways