यात्री सुविधा समिति द्वारा झांसी मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: रेल प्रशासन अपने सम्मानित रेल यात्रियों को और बेहतर यात्री सुविधायें प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहा है। इन सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत यात्री सुविधा समिति (पीएसी) द्वारा झांसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया गया।
निरीक्षण के क्रम में यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली के सदस्यों की टीम द्वारा 21.08.22 को झांसी मंडल के खजुराहो स्टेशन, 22.08.22 को मंडल के छतरपुर, टीकमगढ़ तथा ललितपुर स्टेशन और 23.08.22 को दतिया, डबरा तथा मुरैना स्टेशनों का सघन निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया।
उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय एवं परिसर आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया।
समिति द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इस अवसर पर समिति के सदस्य कैलाश लक्ष्मण वर्मा, गिरीश रायसंग राजगोर, श्रीमती विभाश्वनी अवस्थी सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अगले दिन 24.08.2022 को यात्री सुविधा समीति सदस्यों द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के साथ बैठक की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा 21.08.22 से 24.08.22 तक खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, डबरा, दतिया, मुरैना तथा ग्वालियर स्टेशन पर क्रमशः किए गए निरीक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सदस्यों एवं मंडल रेल प्रबंधक के बीच यात्री सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों तथा उनके उच्चीकरण से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई तथा सभी सुविधाओं के विकास एवं उन्नयन से जुड़े सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चिरगांव में झांसी-लखनऊ इंटरसिटी का ठहराव बढ़ा
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसामान्य रेलयात्रियों को सूचित किया गया है कि गाड़ी सं 11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का चिरगांव स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को रेलवे बोर्ड के अगले आदेश तक विस्तारित किया गया है।