April 10, 2022

DG/RHS ने किया ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर का निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: रेल मंत्रालय के महानिदेशक/रेलवे स्वास्थ्य सेवायें, डॉ प्रसन्ना कुमार ने 8 अप्रैल 2022 को कार्यकारी निदेशक/स्वास्थ्य, रेलवे बोर्ड डॉ के. श्रीधर के साथ ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत चिकित्सालय के झिंगरन मेमोरियल हाल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा निदेशक डॉ बी. एन. चौधरी, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/प्रशासन डॉ नन्द किशोर प्रसाद, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ डी. एल. चौरसिया, मुख्य विशेषज्ञ/पैथालाॅजी डॉ श्याम सुंदर, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक/टीए डॉ डी. के. सिंह, महाप्रबंधक/रेलटेल दीपू श्याम, चिकित्सालय के चिकित्सक, अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।

महानिदेशक/रेलवे स्वास्थ्य सेवायें, डॉ प्रसन्ना कुमार ने चिकित्सालय के बहिरंग प्रखंड के निरीक्षण के दौरान 1 जुलाई, 2021 से संचालित हास्पिटल मैनेजमेंट इंफर्मेशन सिस्टम के विभिन्न पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने औषधि वितरण, स्थानीय क्रय, चिकित्सक कक्ष, मरीजों के परीक्षण, प्रिस्क्रीप्शन बनाने की प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन, पैथालाॅजी जांच प्रक्रिया एवं रिपोर्ट तथा रेफरल प्रक्रिया आदि को देखा तथा इनकी प्रगति की समीक्षा की।

डॉ प्रसन्ना कुमार ने संबन्धित चिकित्सकों, मरीजों एवं चिकित्सालय कर्मियों से वार्ता कर उन्हें पेश आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर रेलटेल के महाप्रबंधक दीपू श्याम को त्वरित निदान हेतु निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के अंतरंग विभाग के आईसीयू, आईसीसीयू, इंटरमीडिएट वार्ड, डायलिसिस यूनिट एवं अन्य वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों का कुशलक्षेम लिया तथा उनकी चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने चिकित्सा लाइब्रेरी, नये बन रहे आपातकालीन वार्ड एवं मरीजों के लिए बनाये जा रहे किचन में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया तथा खाने की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई को संतोषजनक बताया।

निरीक्षण के उपरांत चिकित्सालय के झिंगरन मेमोरियल हाल में आयोजित बैठक में डॉ प्रसन्ना कुमार ने कहा कि पूरे भारतीय रेल में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफर्मेशन सिस्टम का पूर्वोत्तर रेलवे जैसी प्रगति सिर्फ दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद में ही दिखी। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय में जितने प्रकार के हास्पिटल मैनेजमेंट इंफर्मेशन सिस्टम माड्यूल लागू हैं उतने अन्य जगहों पर अभी लागू नहीं हो पाए हैं, फिर भी इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है, जिससे इसे यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके।

बैठक में कार्यकारी निदेशेक/स्वास्थ्य, रेलवे बोर्ड डॉ के. श्रीघर ने रेलवे बोर्ड के निर्देशों का अनुपालन करने में तथा इस चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम को लागू करने का निर्देश दिया।

फोटो परिचय: ललित नारायण मिश्र चिकित्सालय, गोरखपुर का निरीक्षण करते हुए रेल मंत्रालय के महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवायें डॉ प्रसन्ना कुमार तथा रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक डॉ के.श्रीघर।

फोटो परिचय: चिकित्सालय के झिंगरन मेमोरियल हाल में आयोजित बैठक में चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को संबोधित करते हुए रेल मंत्रालय के महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवायें डॉ प्रसन्ना कुमार।