March 30, 2022

बिरलानगर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न

प्रयागराज ब्यूरो/झांसी: मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन में झांसी मंडल के बिरलानगर- रायरू रेलखंड के मध्य स्थित बिरलानगर स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग के साथ-साथ नयी अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का संस्थापन कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा 25 मार्च 2022 को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

मेधा मेक की इस नयी वितरित प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग में हॉट स्टैंडबाय फीचर सहित 53 रूट उपलब्ध हैं। सीमेंस मेक के ड्यूल एमएसडाक (MSDAC) के संस्थापन के साथ इसमें 17 ट्रेक सेक्शन तथा 22 डीपी संस्थापित किए गए हैं।

नये अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सिस्टम को UFSBI ब्लाक पैनल के साथ संस्थापित किया गया है।

उक्त संस्थापन के माध्यम से संरक्षा मानक में वृद्धि की गयी है। पुरानी इलेक्ट्रो मैकेनिकल के मुकाबले यह प्रणाली अधिक विश्वसनीय है।

उक्त नयी संस्थापित प्रणाली की सुरक्षा हेतु सेंट्रल और एंड केबिन में 10-फ्यूज अलार्म सिस्टम दिया गया है।

यह कार्य वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर वी एस गुप्ता एवं मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार एस एस सत्संगी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।