जीएम/उ.म.रे. ने किया मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखंड का सघन निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत 12 फरवरी 2022 को मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखंड का संरक्षा केंद्रित सघन निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने झांसी मंडल के मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मी बाई रेल खंड के निरीक्षण के क्रम में संरक्षा कार्यों का व्यक्तिगत रूप से आकलन किया और अनुरक्षण से जुड़े जमीनी स्तर के कर्मियों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण की शुरुआत ओहन स्टेशन से किया। उन्होंने ओहन स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं तथा संरक्षा उपकरणों की सघन जांच की। उनका यह दो दिवसीय दौरा प्रमुख रूप से संरक्षा नियमों के पालन तथा कर्मचारियों के संरक्षा ज्ञान की परख तथा संरक्षा उपकरणों की शत-प्रतिशत कार्य प्रणाली एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य संरक्षा पहलुओं की परख पर केंद्रित था। ओहन स्टेशन पर उन्होंने एसएम पैनल की जांच तथा उपलब्ध स्टाफ की पैनल ऑपरेशन संबंधित जानकारी को परखा।
महाप्रबंधक ने मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखंड पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा उनको तय समय सीमा में संरक्षापूर्ण ढ़ंग से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। ओहन से प्रस्थान कर सेक्शन में उपलब्ध ट्रैक से जुड़े संरक्षा उपकरणों सहित अन्य संस्थापनाओं की सघनता से जांच की।
इसके उपरांत महाप्रबंधक ने चित्रकूट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा संरक्षा की दृष्टि से सभी पहलुओं को देखा। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं में कैटरिंग स्टाल का भी निरीक्षण किया। कैटरिंग स्टॉल पर रेट लिस्ट सभी उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता तथा माप आदि सहित स्टाल संबंधित दस्तावेजों, बिल बुक तथा पुलिस वेरिफिकेशन आदि की गहन जांच की।
उन्होंने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, पैनल, सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्थाओं सहित अन्य यात्री सुविधाएं जैसे बोतल क्रशिंग मशीन, एटीवीएम मशीन आदि का जायजा लिया तथा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। चित्रकूट से प्रस्थान कर उन्होंने चित्रकूट-शिवरामपुर के मध्य समपार फाटक संख्या 494 का निरीक्षण किया तथा यात्री सुरक्षा संबंधी पहलुओं की जांच की।
बांदा स्टेशन पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के साथ संरक्षा उपकरणों को देखा। स्टेशन पर उपलब्ध क्रू लॉबी तथा रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ हेतु उपलब्ध सुविधाओं को परखा तथा उनकी बढ़ोतरी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। माल गोदाम परिक्षेत्र, पार्किंग स्टैंड के रिकॉर्ड, लाइसेंस फीस, दरों के प्रदर्शन आदि को देखा।
बाँदा से प्रस्थान कर उन्होंने बाँदा-खैरार खंड में समपार फाटक संख्या 452 पर चल रहे कार्य को देखा तथा उसको तय सीमा निर्धारित कर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने समपार फाटक सं. 447 का भी निरीक्षण किया और संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इसके पश्चात् महोबा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं सहित माल गोदाम, रिटायरिंग रूम, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया का सघन निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक स्टेशनों के निरीक्षण के साथ-साथ रेलखंड का पिछली खिड़की से निरीक्षण किया गया, जिसमें रेल पथ एवं उसके पास की सभी स्थापनाओं जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से देखा।
निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, ट्रैक पर राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट्स एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, कर्व, ओएचई की स्थिति, मार्ग में आने वाले समपार फाटकों की स्थिति तथा मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के साथ झाँसी मंडल से उप मुख्य अभियंता (निर्माण) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) एस सी दुबे, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (टीआरडी) मयंक शांडिल्य सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे।