February 13, 2022

दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्न

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की वर्ष 2022 की पहली बैठक 10 फरवरी 2022 को सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई। बैठक में सभी विभागों के प्रधान विभाग प्रमुख एवं सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक वर्चुअल मीडिया के माध्‍यम से सम्मिलत हुए।

इसहाक खान, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने सबका स्‍वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस में हिंदी का प्रयोग अधिक-से-अधिक करें। महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के समय मंडल से संबंधित स्‍टेशनों पर स्‍टेशन संचालन नियम की प्रति द्विभाषी रूप में अवश्‍य रखें।

बैठक का संचालन पी सी डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग-प्रसार सराहनीय रूप से हो रहा है। उन्‍होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए, जिस पर अमल किया जाएगा।

क्षेत्रीय स्‍तर पर आयोजित हिंदी निबंध, टिप्‍पण और प्रारूप लेखन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्‍कृत किया गया।

बैठक में राजभाषा विभाग , दक्षिण पूर्व रेलवे की “बीएनआर हिन्‍दी ई-पत्रिका” के चतुर्थ संस्‍करण का महाप्रबंधक के हाथों विमोचन किया गया।

बैठक में चिकित्‍सा विभाग द्वारा “जीवन शैली जनित रोग” विषय पर प्रस्‍तुति दी गई, जिसकी महाप्रबंधक द्वारा सराहना की गई।

बैठक के समापन पर प्रेमचंद डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्‍न हुई।

फोटो परिचय(ऊपर): द.पू.रे.मुख्यालय, गार्डन रीच, कोलकाता में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की वर्ष 2022 की पहली बैठक की अध्‍यक्षता करती हुई दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी।

फोटो परिचय: राजभाषा विभाग, दक्षिण पूर्व रेलवे की “बीएनआर हिन्‍दी ई-पत्रिका” का विमोचन करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी एवं अन्य अधिकारीगण।