मध्य रेलवे ने 1000वीं किसान रेल चलाकर बनाया कीर्तिमान
भुसावल मंडल के सावदा रेलवे स्टेशन से दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे के आदर्श नगर स्टेशन – के लिए मध्य रेलवे की 1000वीं किसान रेल को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार, 3 फरवरी 2022 को दिल्ली से ऑनलाईन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर रेलमंत्री के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटील, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी तथा अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
इधर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेलवे के लिए इस गौरवपूर्ण अवसर पर एक हजारवीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई।
उल्लेखनीय है कि देश की पहली किसान रेल 7 अगस्त 2020 की भुसावल मंडल के ही रेलवे स्टेशन देवलाली (नासिक) से दानापुर (पटना) के लिए चलाई गई थी। लगभग डेढ़ साल में मध्य रेलवे ने किसान रेल की 1000वीं ट्रिप पूरी करके अत्यंत सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया है।
1000th Kisan Rail of Central Railway
Train no. 00103 From Savda to Adarsh Nagar, Delhi.
Coach composition: 18 VPH + 4 GS + 1 SLR = 23 Coaches
Load: 453 tons Banana.
मध्य रेलवे की 1000वीं किसान रेल – सावदा, भुसावल मंडल से आदर्श नगर, दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे
Central Railway retains its first position amongst all Zonal Railways of Non-Fare Revenue yet again. CR's Non-Fare Revenue for the period April-2021 to January-2022 is Rs.22.57 crore which is 295.87% more than that of the corresponding period last year. @RailMinIndia pic.twitter.com/ju3kbeoJCM
— GM Central Railway (@GM_CRly) February 3, 2022
#किसानरेल #Kisanrail #CentralRailway