February 4, 2022

मध्य रेलवे ने 1000वीं किसान रेल चलाकर बनाया कीर्तिमान

भुसावल मंडल के सावदा रेलवे स्टेशन से दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे के आदर्श नगर स्टेशन – के लिए मध्य रेलवे की 1000वीं किसान रेल को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार, 3 फरवरी 2022 को दिल्ली से ऑनलाईन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मध्य रेलवे की 1000वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए (ऊपर) रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल, चेयरमैन सीईओ रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी और (नीचे) मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी।

इस मौके पर रेलमंत्री के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटील, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी तथा अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

1000वीं किसान रेल – सावदा से आदर्श नगर

इधर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेलवे के लिए इस गौरवपूर्ण अवसर पर एक हजारवीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई।

उल्लेखनीय है कि देश की पहली किसान रेल 7 अगस्त 2020 की भुसावल  मंडल के ही रेलवे स्टेशन देवलाली (नासिक) से दानापुर (पटना) के लिए चलाई गई थी। लगभग डेढ़ साल में मध्य रेलवे ने किसान रेल की 1000वीं ट्रिप पूरी करके अत्यंत सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया है।

1000th Kisan Rail of Central Railway

Train no. 00103 From Savda to Adarsh Nagar, Delhi.

Coach composition: 18 VPH + 4 GS + 1 SLR = 23 Coaches

Load: 453 tons Banana.

मध्य रेलवे की 1000वीं किसान रेल – सावदा, भुसावल मंडल से आदर्श नगर, दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे

#किसानरेल #Kisanrail #CentralRailway