पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा
सभी परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं -अनुपम शर्मा, GM/NER
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने गुरुवार, 13 जनवरी, 2022 को गोरखपुर में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही सभी निर्माण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, सभी विभाग प्रमुख, तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक और कार्यदायी संस्थाओें आरवीएनएल, आरएलडीए तथा इरकाॅन के मुख्य परियोजना प्रबंधक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।
बैठक में महाप्रबंधक श्री शर्मा ने बनारस-प्रयागराज, फेफना-इन्दारा, मऊ-शाहगंज, भटनी-औड़िहार, बलिया-छपरा, गाजीपुर-बलिया, डालीगंज-मल्हौर, रोजा-सीतापुर-बुढ़वल, औड़िहार-जौनपुर, गोरखपुर-नकहा जंगल रेल खंडों के दोहरीकरण एवं डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही, गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन के निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की।
इसी क्रम में उन्होंने मैलानी-पीलीभीत तथा इन्दारा-दोहरीघाट रेल खंडों के आमान परिवर्तन कार्य की वस्तुस्थिति की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की।
महाप्रबंधक श्री शर्मा ने ताड़ीघाट-गाजीपुर नई लाइन, गंगा नदी पर निर्माणाधीन महत्वपूर्ण गंगा रेल पुल एवं भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक द्वारा भोजीपुरा-लालकुंआ एवं रामपुर-लालकुंआ-काठगोदाम दोनों रेल खंडों के विद्युतीकरण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सभी बचे हुए यार्ड प्लान एवं सिगनल इंडेक्स प्लान, एल-सेक्शन तथा पुलों का जनरल अरेजमेंट ड्राइंग अतिशीघ्र पूरा किए जाने का महाप्रबंधक श्री शर्मा ने निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं, जिससे उनका अपेक्षित लाभ रेलवे और जनता को मिल सके। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में आने वाली कठिनाईयों के निवारण हेतु अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिया तथा परियोजनाओं को उत्कृष्ट ढ़ंग से पूरा करने हेतु कई व्यवहारिक सुझाव भी दिए।
#GMNER #NERailway #Construction