December 10, 2021

पार्सल स्पेशल गाड़ियों का निर्बाध और अधिकतम अनुमेय गति से संचालन

डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक लोको का अधिकतम उपयोग, समय पालन एवं संरक्षा में भी सराहनीय प्रदर्शन

झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ-साथ माल लदान एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है I

इस क्रम में नवंबर 2021 में पार्सल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर मंडल द्वारा जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए, विशेष पार्सल ट्रेनें अधिकतम अनुमेय गति से चलाई गईं। इन पार्सल ट्रेनों के सुचारू और अवरोध मुक्त संचालन के लिए मंडल परिचालन विभाग द्वारा निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई थी।

झांसी मंडल द्वारा नवंबर माह में कुल 130 पार्सल गाड़ियों का निर्बाध संचालन किया गया, जिनसे खानपान सहित आवश्यक वस्तुओं का परिवाहन औसतन 51.55 किमी प्रति घंटा की गति से किया गया। इस प्रकार लगभग 4.5 पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचालन प्रति दिन किया गया।

नवंबर माह के दौरान डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से ट्रेनों का संचालन अधिक रहा। डीजल इंजन के माध्यम से जहां 464 किमी प्रति दिन के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया गया, वहीं इलेक्ट्रिक इंजन से 572 किमी प्रति दिन के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया गया।

मंडल द्वारा नवंबर माह के दौरान निरंतर रूप से किए जा रहे अनुरक्षण कार्य के साथ-साथ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का अधिकतम अनुमेय गति से संचालन करते हुए 85.54 प्रतिशत समयपालन बरकरार रखा गया।

उल्लेखनीय है नवंबर माह में 05.11.21 और 08.11.21 को मंडल से गुजरने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस एवं हॉली-डे स्पेशल ट्रेनों का समयपालन शत-प्रतिशत रहा। दि. 05.11.21 को 155 रेलगाड़ियाँ एवं दि. 08.11.21 को 158 गाड़ियां झांसी मंडल से गुजरीं।

#DRMJhansi #NCRailway #Punctuality #IndianRailways