November 23, 2021

सीतापुर-टप्पा खजुरिया-परसेंडी रेलखंड के दोहरीकरण का सीआरएस निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सीतापुर-टप्पा खजुरिया-परसेंडी रेलखंड के दोहरीकरण का रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल द्वारा 24 नवंबर, 2021 को निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण में मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक एवं सभी मंडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गति परीक्षण भी किया जाएगा।

रेल प्रशासन की सर्वसामान्य से अपील है कि निरीक्षण एवं गति परीक्षण के दौरान इस दोहरीकृत रेलखंड पर न जाएं और न ही अपने पशुओं को इस रेल पथ पर जाने दें।

लखीमपुर-बांकेगंज रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखीमपुर-बांकेगंज रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल द्वारा 25 नवंबर, 2021 को इस विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण में मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ तथा मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गति परीक्षण भी किया जाएगा।

रेल प्रशासन की सर्वसामान्य से अपील है कि निरीक्षण एवं गति परीक्षण के दौरान इस दोहरीकृत रेलखंड पर न जाएं और न ही अपने पशुओं को इस रेल पथ पर जाने दें।

गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी अगली सूचना तक स्थगित

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे प्रशासन द्वारा 05450/49 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी को 22 नवंबर, 2021 से अगली सूचना तक संचालन हेतु अधिसूचित किया गया था।

इस दौरान कुछ अपरिहार्य कारणों से 0545049 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से गोंडा से 25 एवं 26 नवंबर, 2021 को चलने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं सीतापुर से 26 एवं 27 नवंबर, 2021 को चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।