November 22, 2021

सेफ्टी सेमिनार: कार्य के दौरान शॉर्टकट मेथड न अपनाएं रेलकर्मी -डीआरएम/झांसी

मंडल रेल प्रबंधक, झांसी, आशुतोष की अध्यक्षता में उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल, संरक्षा विभाग द्वारा सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर में स्पेशल सेफ्टी सेमिनार का गत सप्ताह आयोजन किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कार्य के दौरान शार्ट कट मैथड न अपनाने तथा नियमानुसार कार्य करने पर विशेष बल दिया। इसके अलावा स्पैड (सिगनल पासिंग एट डैंजर) जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए रनिंग स्टाफ को उनकी कार्य प्रणाली में सतर्कता एवं जागरुकता से कार्य करने हेतु काउंसिल किया गया।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा सर्दियों के मौसम में पड़ने वाली धुंध एवं कोहरे के दौरान कर्मचारियों को बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया तथा संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च रखकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने मुख्यतः कोहरे के दौरान संरक्षित गाड़ी संचालन के विषय पर विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ सिगनल पासिंग एट डैंजर, शंटिंग, लोड स्टेबलिंग, ट्रेन आपरेशन, इंजीनियरिंग ब्लाक के दौरान सावधानी तथा कोविड के मद्देनजर संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन के लिए कर्मचारियों को जागरुक किया।

संरक्षा सेमिनार में रेल संचालन से जुड़े नियमों के विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा प्रदान किया गया।

इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शीतकालीन सावधानियों पर तैयार की गयी बुकलेट का भी विमोचन किया गया।

सेफ्टी सेमिनार में मुख्य कारखाना प्रबंधक/ झाँसी आर. डी. मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ओपी दिनेश वर्मा,  वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, उप निदेशक (एसटीसी) शिवेंद्र तथा मंडल के अन्य अधिकारी तथा पर्यवेक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।