पूर्वोत्तर रेलवे: समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने लिया यात्री सुविधाओं, संरक्षा-सुरक्षा, निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा
फोटो परिचय: समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी।
गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में महाप्रबंधक बैठक कक्ष, गोरखपुर में यात्री सुविधाओं, रेल संरक्षा, निर्माण कार्यों एवं वर्ष 2021-22 में हो रहे विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डी.के.सिंह, सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक, इंजीनियरिंग विभाग के शाखाधिकारी, सचिव/महाप्रबंधक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उप महाप्रबंधक/सामान्य एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर मदवार चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 में यात्री सुविधाओं, संरक्षा, निर्माण परियोजनाएं, समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे, विभिन्न स्टेशनों एवं समपारों पर शौचालय निर्माण तथा पानी की उपलब्धता के कार्य निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
उन्होंने अनावश्यक कार्यों से बचते हुए मितव्ययिता बरतने पर जोर दिया। महाप्रबंधक ने गोमतीनगर स्टेशन यार्ड में बनने वाले कोचिंग काम्प्लेक्स, नौतनवा यार्ड में हो रहे निर्माण कार्य, ऐशबाग में किए जा रहे विकास कार्यों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति का ब्यौरा लिया तथा उन्हें निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने छपरा, वाराणसी सिटी, छपरा के द्वितीय प्रवेश द्वार, फर्रूखाबाद आदि स्थानों पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी मंडलों पर आवश्यकतानुसार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाए जाने तथा खराब पड़ी टिकट वेंडिंग मशीनों को तुरंत बदलने का निर्देश दिया।
प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी प्लान हेड में स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिसके अंतर्गत यार्ड रिमॉडलिंग, कम्प्यूटराईजेशन, लेवल क्रासिंग संबंधी कार्य, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, पुल संरचना संबंधी कार्य, सिगनल एवं टेलीकाम, अन्य इलेक्ट्रिक कार्य, कारखानों, कर्मचारी कल्याण, यात्री सुविधाओं संबंधित सभी स्वीकृत कार्यों की मदवार समीक्षा की गई।
सभी कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरी गुणवत्ता के साथ मितव्ययितापूर्ण तरीके से पूरा किए जाने पर जोर दिया गया।
विभिन्न समपारों पर सीमित ऊंचाई का सब-वे बनाने तथा समपारों के इंटरलाॅकिंग एवं उन्नयन कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने विकास कार्यों में होने वाली अड़चनों एवं रुकावटों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान किया, जिससे विकास कार्य समय से सम्पादित हो सकें।
बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विभागों एवं मंडल रेल प्रबंधकों ने अपने मंडलों में हो रहे विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
#GMNER #NERailway #IndianRailways