ललितपुर-देवगढ़ रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरू
झांसी मंडल की एक विज्ञप्ति के अनुसार झांसी-बीना सेक्शन के ललितपुर स्टेशन यार्ड में समपार फाटक संख्या 329-बी किमी 1037/12-14 ललितपुर – देवगढ़ रोड पर प्रस्तावित आरओबी के निर्माण कार्य रेलवे पोर्शन में 01.10.2021 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके लिए उक्त समपार संख्या 329-बी को सड़क यातायात के लिए पूर्णत बंद किया जाना अति आवश्यक है।
अतः समपार संख्या 329-बी से गुजरने वाले सड़क यातायात के लिए 01.10.2021 को पूर्णतः बंद किया जा रहा है। आम जनसामान्य से अनुरोध है कि आवागमन हेतु सड़क यातायात को रेलवे के आरयूबी संख्या 1039/1 किमी. 1039.060 से डायवर्ट किया गया है, जो कि जिलाधिकारी ललितपुर कार्यालय, सिटी अस्पताल, सदन शाह मस्जिद एवं बाल सुधार गृह होते हुए देवगढ़ मार्ग से कनेक्ट करेगा।रेल प्रशासन ने सर्वसामान्य से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने हेतु सभी से सहयोग अपेक्षित है।
झांसी मंडल के 28 रेलकर्मी सेवानिवृत्त
झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेल से 30 सितंबर 2021 को कुल 28 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। कोविड-19 की स्थिति के कारण कार्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है। सेवानिवृत्ति हुए सभी संबंधित कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में बिना बुलाए समस्त प्रपत्रों को तैयार कर अंतिम भुगतान ₹8,80,44,880/- एनईएफटी के माध्यम से किया गया एवं पीपीओ की प्रति सहित समस्त प्रपत्र संबंधित कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
#JhansiDivision #DRMJhansi #NCRly