September 30, 2021

झांसी मंडल के चौंराह-मलासा रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण सम्पन्न

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के चौंराह-पुखरायां- मलासा (18.25 किमी) रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र द्वारा मंगलवार, 28 सितंबर 2021 को किया गया।

निरीक्षण के अंतर्गत ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीआरएस ने चौंराह – पुखरायां के मध्य मोटर ट्राली से भी निरीक्षण किया। उन्होंने चौंराह-मलासा-पुखरायां रेलखंड के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर सभी प्रकार की नई संस्थापनाओं की जांच की।

सीआरएस की अनुमति के बाद, यह नव संस्थापित रेलखंड यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित संचालन हेतु उपलब्ध होगा। इस दोहरीकरण खंड के प्रारंभ होने से कानपुर-झांसी रेलखंड पर गाड़ियों के संचालन में सुगमता आएगी, गति बढ़ेगी तथा समयपालन में वृद्धि होगी।

निरीक्षण के दौरान सीआरएस के साथ मंडल रेल प्रबंधक (प्रभारी) संदीप मंथुर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरवीएनएल अनुराग, मुख्य परियोजना प्रबंधक (आरवीएनएल) के के तलरेजा, मुख्य सिग्नल इंजीनियर नीरज यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) शोभनाथ, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(टीआरडी) नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (ब्रांच लाइन) आशीष सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण, निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

#JhansiDivision #NorthCentralRailway #IndianRailways #CRS