नए विद्युतीकृत बिरलानगर-उदिमोड़ रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण सम्पन्न
झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र द्वारा स्पेशल ट्रेन से बिरलानगर-उदिमोड़ रेलखंड के नए विद्युतीकृत कार्य का निरीक्षण बुधवार, 29 सितंबर 2021 को किया गया।
निरीक्षण के अंतर्गत ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, ओएचई वायरिंग, खंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन, सिग्नल इंस्टालेशन इत्यादि का सीआरएस ने गहन निरीक्षण किया। सीआरएस द्वारा उक्त खंड में क्वारी एवं चम्बल ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विद्युत् इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि झांसी मंडल का ज्यादातर हिस्सा विद्युतिकृत है। शेष बचे ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। बिरलानगर-उदिमोड़ रेलखंड 101.012 किमी का है जिसमें लगभग 95 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब मंडल में ब्रॉड गेज रेलखंड मात्र खजुराहो से उदयपुरा के मध्य शेष रह गया है, जिसका विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है।
विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है। इसके उपयोग से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आती है, जो कि पर्यावरण के लिए लाभप्रद है।
निरीक्षण के दौरान सीआरएस के साथ मंडल रेल प्रबंधक (प्रभारी) संदीप माथुर, मुख्यालय से प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर सतीश कोठारी, सीईडी/ई अनुराग गुप्ता, मंडल से वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-२ अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (वर्क्स) नेहा सहित अन्य अधिकारीगण, निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
#JhansiDivision #NorthCentralRailway #IndianRailways #CRS