बहुचर्चित पटना, इंदौर और पुष्पक एक्सप्रेस लूट कांड के तीन आरोपी चिरगांव, झांसी से गिरफ्तार
उमेश शर्मा, प्रयागराज ब्यूरो: जीआरपी/झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीनियर डीएससी/आरपीएफ/झांसी ने यहां आयोजित एक मीडिया कांफ्रेंस में बताया कि पटना, इंदौर और पुष्पक एक्सप्रेस के बहुचर्चित लूट कांड के आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी उरई में मुकदमा अपराध सं. 29/21 धारा 392 भादवि तथा थाना जीआरपी झांसी में मुकदमा अपराध सं. 296/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया है।
इस मामले में गत गुरुवार को आरपीएफ/जीआरपी की एक संयुक्त टीम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी मोहम्मद इमरान, आरपीएफ कमांडेंट आलोक कुमार ने घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि ट्रेन में लूटपाट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश रुपये का सिक्का ट्रैक पर रखकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
पकड़े गए आरोपियों ने झांसी मंडल के अंतर्गत 23 अगस्त की रात्रि उरई सेक्शन के सरसोखी स्टेशन आउटर पर गाड़ी सं. 09322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में सवार इंदौर तुकोगंज निवासी दीपांशी तिवारी, पटना सिरोनी निवासी अंजनी, हैदरगढ़ बाराबंकी निवासी अनीता के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
इसी तरह 24 अगस्त की रात्रि गाड़ी सं. 02533 पुष्पक एक्सप्रेस को पारीछा होम सिग्नल पर रोककर स्लीपर कोच में सवार महिला यात्री माधुरी चौधरी आदि के साथ लूटपाट की गई थी। बदमाशों ने खिड़की में हाथ डालकर वारदात को अंजाम दिया था।
पिछले एक महीने से आरपीएफ/जीआरपी की 15 टीमें इन लुटेरों का पता लगाने में लगी हुई थीं। 23 सितंबर को संयुक्त टीमों ने चिरगांव रेलवे स्टेशन के पास से तीन बदमाशों को गिरफतार कर लिया। आरोपियों के पास से दो टूटे मंगलसूत्र, कान की एक बाली, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं।
चिरगांव क्षेत्र खजांची आदिवासी डेरा निवासी बादल पुत्र कन्हैया, जय प्रकाश पुत्र मोहन, आजाद पुत्र कुंवर सिंह एवं भानसिंह मौके से भागने में सफल रहे।
रेलवे पुलिस ने बहुचर्चित पटना, इंदौर,और पुष्पक एक्सप्रेस लूट कांड मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बताया कि उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु जीआरपी मुख्यालय से टीमों का गठन झांसी तथा उरई थाना स्तर पर किया गया था।
इसी प्रकार आरपीएफ द्वारा भी टीमों का गठन किया गया था। इसमें सीआईबी की टीम भी शामिल थी। इनके समन्वय में जीआरपी अनुभाग झांसी तथा जीरआरपी अनुभाग आगरा की सर्विलांस टीम भी मुख्यालय से अनुरोध कर लगाई गई थी। इसके अलावा संबंधित जनपदों द्वारा भी पूरा सहयोग प्रदान किया गया था।
इन टीमों ने सभी यात्रियों से वार्ता करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी तथा अन्य साक्ष्यों का गहन अध्ययन किया था। इसके पहले प्रकाश में आए अपराधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों से व्यापक पूछताछ की गई थी तथा पारम्परिक तरीके से लगातार पूछताछ की जाती रही।
उक्त दोनों टीमों को जीआरपी की सर्विलांस टीम को सहयोग हेतु निर्देशित किया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दि. 23.09.2021 को मोके पर चार टीमों का गठन किया गया। इसमें एक टीम प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी, एक टीम थानाध्यक्ष उरई तथा दो टीमें उप निरीक्षक संदीप कुमार तथा निरीक्षक आरपीएफ एस. एन. पाटीदार सहित चार टीमों का समावेश था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. बादल पुत्र कन्हैया निवासी खजांची डेरा चिरगांव थाना चिरगांव जनपद झाँसी
2. जयप्रकाश पुत्र मोहन निवासी खजांची डेरा चिरगांव थाना चिरगांव जनपद झाँसी
3. आजाद पुत्र कुंवर सिंह निवासी खजांची डेरा चिरगांव थाना चिरगांव जनपद झाँसी
वांछित अभियुक्तः
भानसिंह पुत्र अज्ञात भागने में सफल रहा। निवासी खजांची डेरा चिरगांव थाना चिरगांव
अभियुक्तों को चिरगांव रेलवे स्टेशन पर झांसी की ओर लगे नेम बोर्ड से पहले बने हुए यात्री शेड के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी झांसी
2. एस.एन.पाटीदार, निरीक्षक सीआईबी आरपीएफ झांसी
3. राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी उरई
4. राजीव कुमार, प्रभारी सर्विलांस टीम, झांसी
5. उप निरीक्षक, संदीप कुमार थाना जीआरपी झांसी
6. उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी, जीआरपी झांसी
7. उप निरीक्षक जयलाल थाना जीआरपी उरई
8. उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राजावत आरपीएफ झांसी
9. हेड कांस्टेबल एस. कुमार सर्विलांस टीम झांसी
10. पंकज कुमार ग्वाला सर्विलांस टीम झांसी
इसके अलावा सिपाही प्रदीप कुमार सर्विलांस टीम जनपद झांसी, सिपाही अमित कुमार थाना जीआरपी उरई, सिपाही रमेश शुक्ला, सिपाही मो. माजिद झांसी, सिपाही हिमांशु त्रिपाठी सर्विलांस टीम झासी, सिपाही विकास सेंगर थाना जीआरपी झांसी, कामकेश कुमार थाना जीआरपी झांसी, सिपाही अवधेश कुमार आरपीएफ उरई, सिपाही धर्म सिंह मीणा आरपीएफ झांसी, सिपाही दीपक गुप्ता आरपीएफ सीआईबी झांसी इत्यादि ने उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान अहम भूमिका निभाई।
#RPF #GRP #JhansiDivision #NCR