कब पुनर्स्थापित होगी देश की रेल व्यवस्था?

Almost all Zones cancelled maximum trains' movement due to non available sufficient occupancy.
खचाखच भरी मुंबई की बेस्ट बसों में मुंबईकरों को कोरोना नहीं पकड़ता।
ट्रैफिक जाम में फंसी रहने वाली बसों में लोग एक-दूसरे से चिपककर खड़े रहते हैं। फिर भी उनको कोरोना नहीं होता।
मगर दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में कोरोना पकड़ लेगा। राज्य सरकार और रेल प्रशासन का यह कैसा कुतर्क है?
राज्य सरकार और रेल प्रशासन का यह तर्क अर्थात कुतर्क मुंबईकरों की समझ में नहीं आ रहा है।
लाखों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है। उनकी सारी जमा-पूंजी पिछले डेढ़ साल में खत्म हो चुकी है। सर्वसामान्य आदमी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है।
आम आदमी बेरोजगार हो चुका है। सड़क पर आ गया है। तथापि चीजों और सेवाओं के दाम सरकारें लगातार बढ़ाती जा रही हैं।
ऐसा लगता है कि सरकार और व्यवस्था अभी भी महामारी के नाम पर लोगों का और ज्यादा शोषण करने पर तुली हुई है।
आखिर कहां जाकर थमेगी यह अव्यवस्था? कब शुरू होगी मुंबई लोकल और कब पूर्ववत बहाल होगी देश की रेल व्यवस्था?? कब मिलेगी सामान्य आदमी को राहत???
खचाखच भरी बसों में, और चिपककर खड़े मुंबईकरों को कोरोना नहीं होता!
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) August 1, 2021
मगर दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में कोरोना हो जाएगा,@CMOMaharashtra और @RailMinIndia का ये कैसा तर्क है?
नुकसान रेल का, मुंबईकरों का!
मौज राज्य सरकार की, नेताओं की!
कब पुनर्स्थापित होगी रेल व्यवस्था!
#MumbaiLocal #CentralRailway #WesternRailway #IndianRailway #AshwiniVaishnaw #RailMinIndia #RailwayBoard #CEORlys