टीसी की तत्परता से यात्री को वापस मिला उसका खोया पर्स और आवश्यक कागजात
मध्य रेल के व्यस्त दादर स्टेशन पर रविवार, 18 जुलाई को गाड़ी सं. 02469 से यात्रा करने वाले एक यात्री के पैसे, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज से भरा पर्स ड्यूटी पर कार्यरत टीसी शंभू कुमार यादव को मिला। यादव ने तत्परता से यात्री को फौरन ढूंढ़कर उसकी गाड़ी छूटने से कुछ सेकेंड पहले ही उसका पर्स, पैसा और कागजात उसे लौटाया गया।
सलीम खान नामक यात्री ट्रेन नं. 02469 से खड़गपुर जाने के लिए दादर स्टेशन पर आया था। उसका पर्स प्लेटफार्म नं.5 पर गुम हो गया। उसी प्लेटफार्म पर वेटिंग लिस्ट का चार्ट लगाने पहुंचे दादर स्टेशन के टीसी शंभू कुमार यादव ने एक युवक को जमीन पर पड़ा पर्स उठाते देखा। पूछने पर उसने बताया कि पर्स लावारिस पड़ा था।
शंभू यादव ने तुरंत आरपीएफ को सूचित किया। आरपीएफ ऑफिस पहुंचने पर पर्स खोला गया तो उसमें यात्री का आधार आई कार्ड मिला और उसका नाम पता चला। पर्स में ₹1100 भी थे। उस यात्री का नाम अनाउंस किया गया तो वह दौड़ते-हांफते आरपीएफ ऑफिस पहुंचा। वहां आरपीएफ स्टाफ ने पर्स उसी का होने की पुष्टि की।
तत्पश्चात आरपीएफ स्टाफ की उपस्थिति में टीसी शंभू कुमार यादव ने उस यात्री को उसका पर्स लौटा दिया। खुशी के मारे उस यात्री की आँखें भर आईं। कुछ ही मिनटों में उसकी ट्रेन रवाना होने वाली थी। टीसी शंभू कुमार यादव के प्रयास से उसके पैसे, पर्स और आवश्यक दस्तावेज उसे वापस मिल गए, वह बहुत खुश हुआ। उसने बार-बार टीसी शंभू यादव और रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। यादव की तत्परता की सभी सहयोगियों ने प्रशंसा की है।