रेलमंत्री जी, यात्री भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने को क्यों मजबूर हो रहे हैं? पूछते हैं यात्री!
यात्रियों ने रेलमंत्री से निवेदन किया है कि यदि किराया राजधानी के बराबर लिया जा रहा है, तो यात्रियों की सुविधा और समय का भी ध्यान दिया जाना चाहिए। यात्री भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने को क्यों मजबूर हो रहें हैं?
गाड़ी नं. 02168 अप को फेस्टिवल स्पेशल का नाम देकर बनारस से मुंबई के बीच चलाया जा रहा है। इस गाड़ी के दर्जनों यात्रियों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान आकर्षित करते हुए यात्रा के दौरान लगभग 2 बजे गाड़ी से ही “रेल समाचार” को लिखकर अपनी व्यथा बताई।
उन्होंने लिखा कि इस गाड़ी का किराया राजधानी एक्सप्रेस के किराए के लगभग बराबर लिया जा रहा है। सेकेंड एसी के लिए तकरीबन ₹2800 से ऊपर किराया चार्ज किया जा रहा है। मगर सुविधा के नाम पर यहां व्यवस्था शून्य है।
उन्होंने लिखा, टॉयलेट हमेशा चोक्ड रहता है, ट्रेन में कोई सुविधा नहीं है। पानी की बोतल बेचने अगर कोई वेंडर आता है, तो ₹15 की बोतल ₹20 में देता है। नासिक रोड स्टेशन पर भी पानी की बोतल 20 रुपये मे बेची जा रही है।
यात्रियों ने लिखा है कि यह ट्रेन कल 17.07.2021 को सुबह बनारस से 10 बजकर 10 मिनट पर निकली है। जबकि आज 18.07.2021 को अभी 13.50 बज चुके हैं और अभी-अभी यह गाड़ी नासिक रोड पास हुई है।
इस गाड़ी को रोककर दूसरी गाड़ियों को पास किया जा रहा है। यात्रियों का सवाल है कि क्या इस गाड़ी में पैसेंजर नहीं है? किसी के पास खाने को भी नहीं है। गाड़ी में भी खानपान की कोई व्यवस्था नहीं है। सारे यात्री बुरी तरह परेशान हैं।
उन्होंने पूछा है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है? जबकि कोरोना काल मे वैसे ही पब्लिक की कमर टूटी हुई है। फिर भी लोग इस ट्रेन से यात्रा करने को मजबूर हैं। अंतिम गंतव्य तक यह गाड़ी कब पहुंचेगी, इसका पता नहीं है।
उन्होंने रेलमंत्री से निवेदन किया है कि यदि किराया राजधानी के बराबर लिया जा रहा है, तो यात्रियों की सुविधा और समय का भी ध्यान दिया जाना चाहिए। यात्री भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने को क्यों मजबूर हो रहें हैं?
गाड़ी नं. 02168 अप को फेस्टिवल स्पेशल का नाम देकर बनारस से मुंबई के बीच चलाया जा रहा है।
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) July 18, 2021
इस गाड़ी के दर्जनों यात्रियों ने रेलमंत्री @AshwiniVaishnaw का ध्यान आकर्षित करते हुए यात्रा के दौरान लगभग 2 बजे गाड़ी से ही #रेलसमाचार को लिखकर अपनी व्यथा बताई।@RailMinIndia@nerailwaygkp pic.twitter.com/60oyzWKk2k
#AshwiniVaishnaw #RailMinister #NERailway #CentralRailway #DRMMumbai #DRMBSB