July 16, 2021

पूर्वोत्तर रेलवे: आधुनिक प्रणाली से तीव्र गति से हो रहा कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य रेल पथ छपरा-बाराबंकी खंड पर 31 मार्च, 2021 तक 284 किमी. ट्रैक रिन्यूअल का काम किया गया है, जिसके तहत 60 किग्रा. रेल एवं स्लीपर लगाए गए हैं!

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में सुरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। रेल संचालन की संरक्षा सुनिश्चित करने में रेल पथ के नियमित अनुरक्षण तथा आवश्यकतानुसार पुराने स्लीपर्स एवं पटरियों को बदलने का महत्वपूर्ण कार्य महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी के दिशा-निर्देश पर कुशलतापूर्वक किया जा रहा है।

वर्तमान में पुराने 52 किग्रा के कांक्रीट स्लीपर्स के स्थान पर नये 60 किग्रा कांक्रीट स्लीपर लगाने का कार्य पीक्यूआरएस (प्लासर क्विक रिलेइंग सिस्टम) मशीन द्वारा किया जा रहा है। पीक्यूआरएस मशीन सेल्फ प्रोपल्ड क्रेन के माध्यम से पुरानी रेल एवं स्लीपर को हटाकर उनके स्थान पर नई रेल एवं स्लीपर तेजी से लगाए जाते हैं।

पूर्व में मैनुअल तरीके से किए जाने वाले इस कार्य की तुलना में इस आधुनिक प्रणाली से रेल एवं स्लीपर बदलने का काम बड़ी तीव्र गति से और उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पादित होता है।

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के पनियहवां-गोरखपुर खंड पर वित्त वर्ष 2019-20 में पीक्यूआरएस द्वारा 9.49 किमी. संपूर्ण पथ नवीनीकरण (कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल) किया गया। वित्त वर्ष 2020-21 में इसी खंड पर 36.7 किमी. संपूर्ण पथ नवीनीकरण का कार्य सम्पादित किया गया।

इसी क्रम में वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 में जून तक इस खंड पर 5.08 किमी. कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल का काम हुआ। पनियहवां-गोरखपुर खंड के शेष बचे 5.42 किमी. का कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल का कार्य प्रगति पर है।

वर्तमान में 2 पीक्यूआरएस मशीनें पूर्वोत्तर रेलवे पर कार्य कर रही हैं। दूसरी पीक्यूआरएस मशीन का उपयोग गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर मगहर के पास किया जा रहा है।

जून, 2021 तक गोरखपुर-गोंडा रेल खंड की डाउन लाइन पर 1.7 किमी. कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल का काम हो चुका है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य रेल पथ छपरा-बाराबंकी खंड पर 31 मार्च, 2021 तक 284 किमी. ट्रैक रिन्यूअल का काम किया गया है, जिसके तहत 60 किग्रा रेल एवं स्लीपर लगाए गए हैं।

1 अप्रैल, 2021 को 192 किमी. रेल पथ का ट्रैक रिन्यूअल करना शेष था, जिसमें से जून, 2021 तक 7.27 किमी. रेल रिन्यूअल 60 किग्रा रेल द्वारा पूरा कर दिया गया है।

इसी प्रकार 31 मार्च, 2021 तक कुल 57 सेट थिक बेव स्विच (टीडब्ल्यूएल) लगाए जा चुके हैं।

वर्तमान वित्त वर्ष में जून, 2021 तक 4 सेट टीडब्ल्यूएस लगाए गए हैं। इससे ट्रैक की संरक्षा सुदृढ़ हुई है तथा आने वाले समय में रेल खंडों की गति बढ़ाई जा सकेगी।

#NERailway #IndianRailway #RailwayBoard