July 14, 2021

रेलवे: सही दिशा में घूमती दिख रही हैं चीजें

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ओएसडी के रूप में एक ईमानदार और निष्ठावान आईआरटीएस अधिकारी – वेद प्रकाश – को अपने व्यक्तिगत स्टाफ में नियुक्त करके एक अच्छा संदेश दिया है।

इसके अलावा उन्होंने सोमवार, 12 जुलाई को सुबह जल्दी पहुंचकर रेलभवन की सभी मंजिलों का जो औचक निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी और कार्य पर उपस्थित न पाकर जो नाराजगी जताई, उसका भी रेल व्यवस्था में एक गहरा संदेश गया है।

स्वागत है अश्विनी वैष्णव: स्वीकार करें रेल को पटरी पर लाने की चुनौती

उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही रेलभवन में लोगों को मिलकर उन्हें उनके बीच का ही एक आदमी होने का जो आभास कराया, उसका भी एक बहुत सकारात्मक संदेश रेलकर्मियों और अधिकारियों में गया है।

एक अच्छा संकेत: रेलमंत्री ने किया रेलभवन की सभी मंजिलों का औचक निरीक्षण

इसके साथ ही उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) का उत्पादन इसकी शुरुआती स्पेसिफिकेशन के आधार पर ही पुनः शुरू करने का आदेश देकर आईसीएफ के सभी कर्मियों और अधिकारियों को एक बड़ा संबल एवं प्रोत्साहन दिया है।

वास्तव में सबसे बड़ी और सबसे पहली आवश्यकता रेल की आंतरिक तथा प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार करने की है। जब तक इसमें सुधार नहीं होगा, तब तक चीजों को सही रास्ते पर लाना शायद संभव नहीं होगा।

रेलमंत्री को चूंकि प्रशासन का पर्याप्त व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त है। उन्होंने उड़ीसा में इस पर बहुत सफल कार्यान्वयन किया था। इसके बाद कारपोरेट क्षेत्र में भी उन्होंने अपना सफल प्रदर्शन किया। इसलिए उम्मीद है कि उनकी नजर व्यवस्था के हर कोने पर रहेगी और रेल की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने में वह अवश्य सफल होंगे।

रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन, जीएम/डीआरएम के कार्यों की मॉनिटरिंग और भ्रष्टाचार पर नकेल कसना नए रेलमंत्री के लिए होगी बड़ी चुनौती

#AshwiniVaishnaw #RailMinister #RailMinIndia #IndianRailway #RailwayBoard #OSD #VedPrakash