एक अच्छा संकेत: रेलमंत्री ने किया रेल भवन की सभी मंजिलों का औचक निरीक्षण
समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी, रेलमंत्री ने जताई गहरी नाराजगी
सुरेश त्रिपाठी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पदभार ग्रहण करने के बाद की तमाम औपचारिकताएं, सौजन्यता और मेल-मिलाप के पश्चात अब ऐक्शन में आते दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलमंत्री श्री वैष्णव सोमवार, 12 जुलाई को बिना कोई पूर्व सूचना दिए 9 बजे सुबह ही रेल भवन पहुंच गए। उन्होंने तत्काल बाद 9.10 बजे रेल भवन की सभी मंजिलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति और उनके निर्धारित समय पर ऑफिस पहुंचने की स्थिति तथा साफ-सफाई का अवलोकन भी किया।
उन्होंने देखा कि वहां कार्यरत ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी तब तक अपने-अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे थे।
अधिकारियों और कर्मचारियों की यह अत्यंत खराब पंक्चुअलिटी एवं लापरवाही देखकर रेलमंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। इस मौके पर रेलमंत्री ने कार्यालय समय (ऑफिस टाइमिंग्स) का कड़ाई से पालन करने और करवाने का आदेश संबंधित विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को दिया।
इस संदर्भ में सेक्रेटरी, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक संदेश में रेल भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि रेलमंत्री द्वारा ऐसे और भी औचक निरीक्षण किए जा सकते हैं। अतः देर से कार्यालय आने वालों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सेक्रेटरी, रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए मैसेज में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि निर्धारित ऑफिस टाइमिंग्स का, खासतौर पर सुबह के समय का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
रेलमंत्री द्वारा रेल भवन में किए गए इस औचक निरीक्षण का संदेश सभी जोनल और डिवीजनल मुख्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी लागू होता है।
रेलमंत्री यदि इसी तरह के औचक निरीक्षण महीने दो महीने में रेल भवन सहित किसी न किसी जोनल या डिवीजनल मुख्यालय पर करते रहे, तो वह निश्चित रूप से इन बिगड़े हुए सरकारी नवाबों को थोड़ी नैतिकता और शुचिता के साथ थोड़ी जिम्मेदारी तथा तनिक सिविक सेंस भी सिखा सकेंगे।
As per report, MR @AshwiniVaishnaw today morning around 0910hrs conducted the surprise inspection of all floors of #RailBhavan to check the attendance/punctuality of officers & staff
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) July 12, 2021
He observed that most of them had not yet reached the office.He has expressed strong displeasure
#AshwiniVaishnaw #RailMinister #RailBhawan #RailwayBoard #IndianRailway #CRB #CEORlys #SuneetSharma