पूर्वोत्तर रेलवे पर 15.74 प्रतिशत अधिक माल लदान

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा माल लदान में वृद्धि हेतु अपनाई जा रही आक्रमक विपणन नीति के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यालय एवं मंडलों मे गठित बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों के समेकित प्रयासों एवं रेल प्रशासन द्वारा माल लदान के लिए उपलब्ध कराई जा रही अनेक सुविधाओं के फलस्वरूप उद्योग एवं व्यापारियों का रेल की ओर रूझान निरंतर बढ़ रहा है।

जून, 2021 में पूर्वोत्तर रेलवे ने माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक माल यातायात प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

जून, 2021 में पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 0.2448 मीलियन टन माल लदान किया गया, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 0.1152 मीलियन टन माल लदान हुआ था। इस प्रकार जून 2020 की अपेक्षा जून, 2021 में 113 प्रतिशत अधिक माल लदान हुआ।

वित्त वर्ष 2021-22 में जून, 2021 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 0.8912 मीलियन टन माल लदान हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में हुए माल लदान 0.3940 मीलियन टन की तुलना में 126 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्शाता है।

विषेष रूप से उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे पर वित्त वर्ष 2021-22 में जून, 2021 तक निर्धारित लक्ष्य 0.7700 मीलियन टन के सापेक्ष 15.74 प्रतिशत अधिक माल लदान हुआ है।