महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे ने की मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य समीक्षा बैठक
ट्रेन संचालन से संबंधित रेलकर्मियों को नियमित अंतराल पर प्रशिक्षित किया जाए -वी.के.त्रिपाठी, GM/NER
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने 29 जून, 2021 को सभी विभाग प्रमुखों तथा तीनों मंडल के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।
बैठक में महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि संरक्षा से जुड़े रेलकर्मियों का ज्ञानवर्धन एवं साक्षात्कार नियमित प्रक्रिया के रूप में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रेन संचालन से संबंधित रेलकर्मियों को नियमित अंतराल पर प्रशिक्षित किया जाना नितांत आवश्यक है।
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य जैसे- मानसून के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों का हर स्तर पर शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने समपारों के इंटरलाकिंग कार्य को भी शीघ्रतापूर्वक पूरा किए जाने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने कहा कि यात्रियों की मांग के अनुरूप अतिरिक्त मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की योजना बनाकर इसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनें एलएचबी रेक से चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को उत्कृष्ट यात्रा सुविधा मिल रही है तथा आने वाले समय में और भी ट्रेनें एलएचबी रेक से ही चलाई जाएंगी।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी जो महत्वपूर्ण ट्रेनें कन्वेंशनल आईसीएफ रेक से चलाई जा रही हैं, उन्हें एलएचबी रेक की उपलब्धता होने पर प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने मुख्यालय एवं मंडलों में लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांटों को स्थापित करने की प्रक्रिया को तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा के आधार पर सभी मामलों का तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए।