बबीना स्टेशन पर तीसरी लाइन से जोड़ने हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन, झांसी-बबीना के बीच तीसरी लाइन का कार्य हुआ पूरा
मंडल रेल प्रबंधक, झांसी संदीप माथुर के कुशल मार्गदर्शन में झांसी-बीना खंड के अंतर्गत बबीना स्टेशन पर तीसरी लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के संस्थापन कार्य 28 जून को पूरा कर लिया गया। यह तीसरी लाइन के तीसरे स्टेशन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार यह सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है। इस संस्थापन से 86 रूट की उपलब्धता होगी। इसके साथ 31 पॉइंट, शंटिंग लाइन के 20 एवं अन्य लाइन के 24 सिग्नलों को जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त इसको डिफेंस लाइन से भी जोड़ा गया है।
बबीना स्टेशन पर इस संस्थापन के साथ ही झांसी-बबीना के मध्य तीसरी लाइन का कार्य संपन्न हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त की संस्तुति के बाद इस मार्ग को ट्रेन परिचालन के उपयोग हेतु खोला जाएगा, जिससे रेल संचालन को सुगमता एवं गति मिलेगी।
यह एक एडवांस्ड रिले से युक्त सिग्नल प्रणाली है, जिसमें फायर अलार्म सिस्टम भी उपलब्ध है। यह झांसी-बीना खंड की मेन लाइन को निर्माणाधीन तीसरी लाइन को जोड़ती है। यह पूर्णतः कम्पुटरीकृत प्रणाली है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों का पालन किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर (मेन लाइन) विष्णु गुप्ता, उप मुख्य मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर जीतेंद्र कुमार, उप मुख्य इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) आशुतोष चौरसिया आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
झांसी मंडल को दिया गया 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
मंडल रेल प्रबंधक, झांसी संदीप माथुर द्वारा रेल अधिकारी आवासीय कालोनी झाँसी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) भुवनेश सिंह, मंडल अभियंता सुधीर कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस मानसून में झांसी मंडल को 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।