एनआरएमयू (मध्य रेलवे/कोंकण रेलवे) की 66वीं विशेष वार्षिक सर्वसाधारण सभा संपन्न
डीए/डीआर पर रोक, एनडीए पर सीलिंग, भर्तियों पर रोक, पदों को सरेंडर करने का निर्णय, कैडर पुनर्गठन की जरूरत, एक्ट अपरेंटिस की नियुक्ति, एनपीएस की समीक्षा, ट्रैकमैन, पॉइंट्समैन के कैरियर प्रोग्रेशन आदि कई अन्य मुद्दों पर सरकार का रवैया श्रमिक विरोधी है!
एनआरएमयू (मध्य रेलवे/कोंकण रेलवे) की 66वीं विशेष वार्षिक सर्वसाधारण सभा (#एजीसीएम) का आयोजन 29 जून, 2021 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस मौके पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे में विभिन्न स्थानों पर मास्क पहनकर प्रतिनिधियों की उपस्थिति, सेनिटाइजर का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया गया।
यूनियन के हजारों सदस्यों और यहां तक कि उनके परिजनों ने भी यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट में शामिल होकर कार्यक्रम को देखा। इस कार्यक्रम को उन्नत तकनीकी माध्यम के उपयोग से यूनियनों के पंद्रह हजार से अधिक सदस्यों ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान देखा और सम्मेलन को शानदार तरीके से सफल बनाया।
सम्मेलन की संपूर्ण कार्यवाही की अध्यक्षता कॉमरेड पी. जे. शिंदे, प्रेसिडेंट, एनआरएमयू (मध्य रेलवे/कोंकण रेलवे) ने की। सभी परंपरागत कार्यवाही निर्धारित एजेंडे के अनुसार पूरी की गई।
कॉम. वेणू पी. नायर महामंत्री एनआरएमयू (मध्य रेलवे/कोंकण रेलवे) ने नवंबर, 2019 में मडगांव में आयोजित 65वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा (#AGCM) का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया और महामंत्री की वार्षिक रिपोर्ट भी सभा के विचारार्थ प्रस्तुत की, जिन्हें सभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। जोनल कोषाध्यक्ष कॉम. गिरीष देशपांडे ने स्टेटमेंट ऑफ अकाऊंट्स प्रस्तुत किया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
कॉम. शिव गोपाल मिश्रा, महामंत्री, ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कॉम. जे. आर. भोसले, कार्याध्यक्ष, एआईआरएफ एवं महामंत्री, डब्ल्यूआरईयू भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कॉम. शिव गोपाल मिश्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलकर्मियों की कार्य दशा और कैरियर प्रगति पर विपरीत प्रभाव डालने वाली पतनकारी नीतियों को लागू करने के रेल मंत्रालय के प्रयास से उत्पन्न खतरों और चुनौतियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। उन्होंने जून, 2021 में केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ नई दिल्ली में आयोजित जेसीएम की हाल ही में हुई डिपार्टमेंटल काउंसिल और नेशनल काउंसिल (जेसीएम) की बैठक में चर्चित मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होंने डीए/डीआर पर रोक, एनडीए पर लगाई गई सीलिंग, भर्तियों पर रोक, पदों के समर्पण का निर्णय, कैडर पुनर्गठन की आवश्यकता, एक्ट अपरेंटिस का शोषण, एनपीएस की समीक्षा के लिए गठित समितियों की रिपोर्ट जारी करने, ट्रैकमैन, पॉइंट्समैन के कैरियर प्रोग्रेशन और कई अन्य मुद्दों पर सारगर्भित जानकारी दी।
वर्चुअल प्लेटफार्म पर उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कॉम. जे. आर. भोसले ने भी कुछ अहम् मुद्दों को विस्तार से बताया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर सरकार रेल कर्मचारियों की चीख-पुकार को नहीं सुनती है, तो वे एक मजबूत विरोध आंदोलन के लिए खुद को तैयार करें। उन्होंने कॉम. वेणू नायर, महामंत्री, एनआरएमयू (मध्य रेलवे/कोंकण रेलवे) के रेलकर्मियों के हित में निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा और कोविड अवधि के दौरान रेलकर्मियों, उनके परिजनों और गरीब आदमी की मदद करने के उनके द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कॉम. वेणू पी. नायर ने उन विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे में यूनियन की अनूठी कार्यात्मक पद्धति की सराहना की। उन्होंने एनआरएमयू के पूरे कैडर, प्रतिनिधियों और युनियन के अन्य सदस्यों को भी सम्मेलन में शामिल होने और इसे एक शानदार सफल कार्यक्रम बनाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
उन्होंने मंडल रेलवे अस्पताल कल्याण के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सहायक कर्मचारियों को “देश के स्वास्थ्य कार्यकर्ता” के प्रतीक के रूप में भव्य सत्कार किया, जिन्होंने रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों सहित लाखों निर्दोष नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट और गगनभेदी नारों के बीच उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन प्रेसीडेंट, एनआरएमयू (मध्य रेलवे/कोंकण रेलवे) कॉम. पी. जे. शिंदे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
#NRMU #CentralRailway #KRCL #VenuPNair