रोटियां कम बेलती है, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है, नई बहू!
पहला वेतन आयोग 1947 – 40 % वृद्धि
दूसरा वेतन आयोग 1959 – 50 % वृद्धि
तीसरा वेतन आयोग 1973 – 25 % वृद्धि
चौथा वेतन आयोग 1986 – 40 % वृद्धि
पाँचवां वेतन आयोग 1996 – 35 % वृद्धि
छठवां वेतन आयोग 2006 – 40 % वृद्धि
अब आया “अच्छे दिन” वालों का वेतन आयोग, यानि सातवाँ वेतन आयोग 2016 – 14% वृद्धि
देश में तीन बार “जनता” ने “भाजपा” को शासन का अवसर दिया !
पहली बार ‘पेंशन’ खत्म कर दिया।
दूसरी बार ‘वेतन आयोग’ और
तीसरी बार वेतन/पेंशन की “डीए/डीआर वृद्धि” खत्म किया?
बीजेपी सरकार उस “नई नवेली बहू” की तरह साबित हो रही है, जो “रोटियां” कम बेलती है, “चूड़ियां” ज्यादा खनकाती है, जिससे मोहल्ले में सबको पता चल जाए कि “नई बहू” बहुत काम करती है, और बहुत तेजी से करती है!
#सरकारी_कर्मचारियों के हित में सरकारी कर्मचारियों द्वारा #सोशल_मीडिया पर जारी!