वैक्सीनेशन: लोकल बॉडीज पर निर्भर रेल प्रशासन

Central Railway Head Quarters, Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus, Mumbai.

रेलकर्मियों का संपूर्ण वैक्सीनेशन सुनिश्चित करे रेल प्रशासन

मध्य रेलवे, मुंबई मंडल में कल्याण सहित आसपास की रेलवे डिस्पेंसरी में वैक्सीन की लगातार सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। मुंबई सहित आसपास के उपनगरीय म्यूनिसिपल एरिया में वैक्सीन की आपूर्ति स्थानीय महानगर पालिकाओं द्वारा की जाती है।

लोकल बॉडीज पर निर्भर रहने के बजाय रेलवे को केंद्र से सीधी आपूर्ति लेकर पहले सभी रेलकर्मियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना चाहिए, बाकी को वैक्सीन बाद में भी दी जा सकती है।

रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है। अतः रेल परिसर में रेलकर्मियों को वैक्सीनेशन में वरीयता मिलनी चाहिए और सबसे पहले उन रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए जो लगातार काम पर आ-जा रहे हैं और ड्यूटी पर तैनात हैं।

परंतु सुनियोजित व्यवस्था के अभाव में अपने रेल परिसरों में ही रेलकर्मियों और उनके परिजनों को वरीयता क्रम में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है और रेल प्रशासन इसके लिए कोई यथोचित उपाय करता दिखाई नहीं दे रहा है।

इससे वह लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं जिन्हें दूसरा डोज लेना है, और उनका समय निकला जा रहा है।

रेल प्रशासन को चाहिए कि वह या तो केंद्रीय अस्पतालों (जोनल हॉस्पिटल्स) में केंद्र से सीधी आपूर्ति लेकर अपने मंडल अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में वैक्सीन की आपूर्ति करे, या फिर रेल परिसरों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर्स में रेलवे वालों के लिए रिजर्व सिस्टम सुनिश्चित करे।

रेल प्रशासन रेलकर्मियों की लाइन अलग से लगाने का बंदोबस्त करे और उनके लिए प्रतिदिन वैक्सीन के एक निश्चित डोज अलग रखे जाएं। यह व्यवस्था गुरुद्वारों आदि कम्युनिटी सेंटर्स पर चल रही है, तो रेल परिसर में रेल प्रशासन द्वारा क्यों नहीं सुनिश्चित कराई जा सकती?

यदि रेलवे के लिए वैक्सीन की सीधी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कराई जा सकती है, तो रेल प्रशासन उपरोक्त शर्त के साथ अपने परिसर लोकल बॉडीज को उपलब्ध कराए। “केंद्र सरकार पर लोकल बॉडीज का वर्चस्व” जैसी विसंगतिपूर्ण व्यवस्था आज तक कभी नहीं देखी गई थी।

रेलकर्मियों को वरीयता से वैक्सीन मिले, रेल प्रशासन यह सुनिश्चित करे। केवल खबरों में बने रहने के लिए बयानबाजी करने और विज्ञप्तियां जारी करके गुलाबी पिक्चर दर्शाने से जमीनी सच्चाई नहीं बदलेगी। रेल प्रशासन को कुछ ठोस करना चाहिए।

#CentralRailway #GMCR #WesternRailway #GMWR #Vaccination #Vaccine #COVID