संरक्षा और समयपालन रेलवे की शीर्ष प्राथमिकता है -राजीव अग्रवाल

????????????????????????????????????

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने की उ.म.रे. के अधिकारियों के साथ पहली बैठक

संरक्षा से समझौता किए बिना यात्री गाड़ियों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित हो

इलाहाबाद/कानपुर स्टेशनों से पहले विलंबन को कम करने के उपाय किए जाएं

पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए

आरआरबी परीक्षाओं के मद्देनजर उम्मीदवारों के आगमन-प्रस्थान की पर्याप्त तैयारी की जाए

इलाहाबाद ब्यूरो : महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार, 7 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की. बैठक में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी विभाग प्रमुख एवं तीनों मंडलों इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी के मंडल रेल प्रबंधकों सहित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि ट्रेन संचालन में संरक्षा भारतीय रेलवे का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट उद्देश्य है. संरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करना दूसरा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है. उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना है कि संरक्षा से कोई समझौता नहीं हो रहा है, और इसके साथ ही, हमें अपने सिस्टम पर यात्री गाड़ियों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करना होगा.” उत्तर मध्य रेलवे के लिए प्राथमिकताओं पर आगे बोलते हुए, महाप्रबंधक ने कुंभ मेला-2019 से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया.

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के निर्माण से संबंधित कार्यों को समय से पूरा किया जाना चाहिए, विशेष रूप से ईडीएफसी के खुर्जा-भाऊपुर खंड, जिसे इस वर्ष के दौरान चालू किया जाना है, के सभी कार्य प्राथमिकता आधार पर पूरे किए जाएं.

महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि मानसून के दौरान भारी बारिश के दृष्टिगत पुलों की एप्रोच एवं कल्वर्ट आदि स्थानों पर संरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाने चाहिए. ट्रेनों के समयपालन विषय पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि ट्रेनों के समयपालन में सुधार करने और इलाहाबाद तथा कानपुर स्टेशनों से पहले विलंबन को कम करने के लिए अल्प एवं दीर्घकालिक दोनों उपायों की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस महीने 9 अगस्त से 31 अगस्त तक होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में आने वाले उम्मीदवारों के आगमन और प्रस्थान को संभालने के लिए पर्याप्त तैयारी की जाए.