संरक्षा संबंधी मामलों में अत्यधिक सावधानी बरती जाए -संजय सिंह नेगी
इलाहाबाद ब्यूरो : झांसी: अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी ने सभी शाखाधिकारियों के साथ कार्य समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने विशेष रूप से संरक्षा संबंधी मामलों में अत्यधिक सावधानी बरतने हेतु सभी शाखाधिकारियों को निर्देशित किया. श्री नेगी ने गाड़ियों की समयबद्धता पर जोर दिया, ताकि सभी गाड़ियां समयानुसार संचालित हो सकें. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित यानों पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि किसी प्रकार के फेलियर की संभावना को उत्पन्न होने से रोका जाए.
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रेनों एवं स्टेशनों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए जिससे यात्रियों को गर्मी के मौसम में असुविधा न हो. इसके साथ-साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री नेगी ने अनधिकृत यात्रा की रोकथाम हेतु टिकट जांच कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों को समझाएं कि यदि वह उचित टिकट खरीदकर यात्रा कर रहे हैं, तो न सिर्फ वह अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभा रहे हैं, बल्कि रेलवे और देश को आगे बढ़ाने में भी योगदान प्रदान कर रहे हैं.
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की 62वीं बैठक संपन्न
झांसी : मंडल रेल प्रबंधक, झांसी एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में झांसी नगर स्थित केंद्रीय कार्यालयों/उपक्रमों/संगठनों एवं बैंकिंग संस्थानों की 62वीं बैठक मंडल कार्यालय, झांसी में 26 अप्रैल को आयोजित की गई. बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र सहित उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, गृह मंत्रालय (राजभाषा विभाग) के अजय मलिक, उप निदेशक (कार्यान्वयन), एम. एम. भटनागर, सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी आदि अधिकारी उपस्थित थे.
अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इसके माध्यम से समस्त केंद्रीय कार्यालयों, राष्ट्रीयकृत बैंकों, संगठनों, उपक्रमों में किए जाने वाले राजभाषा संबंधी कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है. संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए हिंदी को राजभाषा घोषित करने के पश्चात केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करने और किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहन मिले तथा केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में समन्वय रखने की दृष्टि से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन किया जाता है.
उन्होंने कहा कि राजभाषा नीति-नियमों के अनुसार झांसी ‘क’ क्षेत्र में आता है और ‘क’ क्षेत्र में होने के नाते यहां अंग्रेजी में कार्य करने की कोई छूट नहीं है. अतः हमें शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करने का लक्ष्य गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिया गया है. विशेषकर धारा 3(3) के सभी कागजात, मूल पत्राचार एवं हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर संबंधी समस्त कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में ही करना है.
उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी ने कहा कि हमें यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि हम अपने दैनंदिन कार्यों का निष्पादन राजभाषा हिंदी में करें, जिससे अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के प्रति समझ भी आसानी से कराई जा सके. इसके साथ ही राजभाषा नीति-नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यालयीन कार्यों का निष्पादन गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य कर उसका अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए.
उप निदेशक गृह मत्रालय (राजभाषा विभाग) अजय मलिक ने इस अवसर पर सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि सभी सदस्य अपने-अपने कार्यालय की सदस्यता बेबसाईट की सहायता से पंजीकृत कराएं और अपनी छमाही रिपोर्ट समय पर अपलोड करें. उन्होंने कार्यालय प्रमुखों की बैठक में उपस्थिति पर भी जोर दिया. उन्होंने कंप्यूटरों पर हिंदी में कार्य कैसे करें, इस बारे में तकनीकी जानकारी दी.
राजभाषा अधिकारी एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एम. एम. भटनागर ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छमाही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की और जिन कार्यालयों में इसके प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी पाई, उसे संबंधित कार्यालय को दूर करने के लिए अपना सुझाव दिया.
बैठक के दौरान राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्य हेतु एक केंद्रीय कार्यालय, एक उपक्रम तथा एक बैंकिंग संस्थान/बीमा कंपनी को प्रदान की जाने वाली राजभाषा चल वैजयंती क्रमशः केंद्रीय कार्यालय की चल वैजयंती मुख्य कारखाना प्रबंधक, झांसी को एवं उपक्रम की चल वैजयंती केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 तथा एक बैंकिंग संस्थान/बीमा कंपनी की चल वैजयंती भारतीय जीवन बीमा निगम, झांसी को प्रदान की गई, जिसे पूरन सिंह बिस्ट, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी वैगन मरम्मत कारखाना झांसी, उपक्रम की चल वैजयंती डॉ. वंदना शेखर, प्राचार्या केवी नं.-2, एवं बैंकिंग संस्थान/बीमा कंपनी की चल वैजयंती अनिल श्रीवास्तंव, शाखा प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम, झांसी ने प्राप्त किया.
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में डी. के. दीक्षित, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल, बी. बी. थरेजा, उप मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, झांसी, डॉ. सोनू राय, प्राचार्य, केवी-1, रामस्वरूप नायक, सचिव, बेतवा नदी परिषद, डॉ. रोहित सिंह मालान, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन एम. एम. भटनागर ने किया और भगवान दास, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा आभार व्यक्त किए जाने के बाद बैठक संपन्न हुई.