एसडीजीएम/पूर्वोत्तर रेलवे के पद से 6 साल बाद पी. एन. राय की विदाई

मुंबई में संभालेंगे पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर का पदभार

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी (एसडीजीएम/सीवीओ) पी. एन. राय का पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर (प्रिंसिपल सीईई) के पद पर ट्रांसफर होने पर 2 मई को आयोजित एक समारोह में महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने उन्हें स्मृति-चिन्ह देकर विदाई दी और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा सहित सभी विभाग तथा प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री राय को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी.

इस मौके पर महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के रूप में पी. एन. राय ने कई सिस्टम इम्प्रूवमेंट किया तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में उन्होंने बहुत सारे सतर्कता जागरूकता के कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि श्री राय की कार्यकुशलता अच्छी रही है, वह एक अनुभवी अधिकारी हैं. पश्चिम रेलवे में भी वह सफलतापूर्वक कार्य करेंगे.

करीब 6 वर्ष तक लगातार पूर्वोत्तर रेलवे के एसडीजीएम/सीवीओ के पद पर कार्यरत रहे पी. एन. राय ने अपने विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि सभी की शुभकामनाएं एवं प्रशंसा हमें और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी रेलकर्मियों एवं अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.


महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने किया गोरखपुर स्टेशन का निरीक्षण

गोरखपुर : महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने हाल ही में गोरखपुर जं. स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों के अंतर्गत निर्माण कार्य, स्टेशन के सौन्दर्यीकरण, निर्माणाधीन फूड प्लाजा तथा सभी प्लेटफार्मों पर उपलबध यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिवराज सिंह, मुख्य संचार इंजीनियर मोहम्मद फरीद, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/प्लानिंग आदर्श खरे, मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक सहित मुख्यालय एवं मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने स्टेशन पर उपलब्ध खानपान व्यवस्था, फूड ट्रैक यूनिट, खानपान स्टाल, जनाहार का गहन निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म-9 पर बन रहे फूड प्लाजा के निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा इसे समय से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्टेशन पर लिफ्ट, एस्कैलेटर, पैदल उपरिगामी पुल, जन-सुविधा केंद्र, पे एंड यूज शौचालय, टिकट बुकिंग हॉल, विश्रामालय, एसी लाउन्ज, अमानती सामान घर का भी गहन निरीक्षण किया. श्री अग्रवाल ने यात्री सुविधाओं का बेहतर रख-रखाव करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेशन की विद्युत प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल उपलब्धता, यात्री सूचना डिस्प्ले बोर्ड तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो.

महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कैब-वे तथा स्टेशन की सरकुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर कार्य करें. उन्होंने स्टेशन की जल-निकासी को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. श्री अग्रवाल ने ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त बेंच, पंखे, वाटर कूलर की उपलब्धता तथा खानपान की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया.


महाप्रबंधक की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 20 अप्रैल को महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में संपन्न हुई. बैठक में अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य यथा लेखा परीक्षा, रेल दावा अधिकरण, सीमा शुल्क निवारक मंडल, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, वायु सेना, जीआरडी, रक्षा पेंशन भुगतान कार्यालय, राष्ट्रीय कैडेट कोर, केंद्रीय विद्यालयों, पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय, बेतार अनुश्रवण केंद्र, कर्मचारी भविष्य निधि, खादी एवं ग्राम उद्योग उपक्रम, इंडियन आयल कारपोरेशन, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल फर्जिलाइजर्स लिमिटेड, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम, पावर ग्रिड कारपोरेशन आदि के कार्यालय प्रधान/प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस अवसर पर महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने राजभाषा के क्षेत्र में वर्ष 2017-18 के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्यालय, निगम एवं उपक्रमों में वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस एवं नेशनल सीड कारपोरेशन को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया. बैठक में महाप्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्यालयों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक कदम उठाने होंगे. इसके लिए सभी अपने-अपने कार्यालयों में तकनीकी संगोष्ठियां एवं सेमिनार का आयोजन नियमित रूप से करें.

उन्होंने कहा कि सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों का यह दायित्व है कि वह अपने विभाग में मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करें. इसके साथ ही साहित्यकारों की जयंतियों का आयोजन किया जाए. महाप्रबंधक ने उपस्थित कार्यालय प्रधानों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने विभागों के राजभाषा के क्रिया-कलापों में नगर के केंद्रीय कार्यालयों को भी सहभागी बनाएं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट नियमित रूप से समिति के सचिवालय को भेजें.