‘हेल्थ, हाइजीन और कैरियर काउंसिलिंग’ विषय पर सेमीनार का आयोजन

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पी. एन. राय की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को ‘हेल्थ एवं हाइजीन और कैरियर काउंसिलिंग’ विषय पर एक सेमीनार का आयोजन एन.ई.रेलवे बालक इंटर कालेज, गोरखपुर में किया गया. इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सी. पी. दुबे, ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या रेलवे गर्ल्स इंटर कालेज श्रीमती नीलिमा अग्रवाल, प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर. पी. बी. सिंह, बालक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एम. एम. रावत, तीनों विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

सेमीनार को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पी. एन. राय ने कहा कि छात्र जीवन अनमोल होता है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि आप सभी अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें. उन्होंने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होगी, तभी अपना देश विकसित हो पाएगा.

इस अवसर पर ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को हेल्थ एवं हाइजीन की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के नवीनतम उपायों से अवगत कराया. डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक, शारीरिक एवं अध्यात्मिक स्तर पर स्वस्थ रहना ही संपूर्ण स्वास्थ्य का परिचायक है.

इस मौके पर गोल्डेन फ्यूचर, लखनऊ के शोभित नारायण अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को कैरियर में सफलता लाने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए. उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में उन्नति के नवीन तरीकों एवं आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के उपायों से अवगत कराया. प्रधानाचार्य एम. एम. रावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की संगोष्ठी में हेल्थ एवं हाइजीन पर जो जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई है, उससे उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.


वात्सल्य शिशु सदन के नए भवन का उदघाटन

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल ने रेल परिसर, गोरखपुर स्थित वात्सल्य शिशु सदन के नए भवन का उदघाटन किया. इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती सुजाता सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे, शिशु सदन की प्रभारी श्रीमती कविता अम्बिकेश, श्रीमती ममता गुप्ता तथा संगठन की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं. पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित वात्सल्य शिशु सदन को नए भवन में स्थानांतरित किया गया है, जो कि पूर्णरूप से वातानुकूलित एवं बच्चों के उपयोग हेतु सभी साजो-सामान से सुसज्जित है. इस सदन में पीने के लिए आरओ पानी, दूध गर्म करने के लिए गैस चूल्हा, छोटे-छोटे बेड एवं पर्याप्त मात्रा में खिलौने और अन्य उपकरण रखे गए हैं. यह सदन सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुला रखा जाता है. इस सदन में रेलकर्मी अथवा गैर रेलवे व्यक्ति अपने बच्चों को निर्धारित समयावधि हेतु कम खर्च पर रख सकते हैं.

नरवो डिजनी वर्ल्ड स्कूल के विस्तारित भवन का उदघाटन

इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल ने नरवो डिजनी वर्ल्ड स्कूल के विस्तारित भवन का भी उदघाटन किया. इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती सुजाता सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे सहित संगठन की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं. पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित नरवो डिजनी वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को उच्चस्तरीय पठन-पाठन किया जाता है. इस स्कूल भवन का विस्तार हो जाने से बच्चों के पठन-पाठन का कार्य और भी सुचारू रूप से होने लगा है.


दिव्यांग यात्रियों को पेश आने वाली कठिनाईयों पर संगोष्ठी का आयोजन

गोरखपुर ब्यूरो : हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर में ’रेल गाड़ियों में यात्रा करने वाले मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों के पाल्यों’ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उदघाटन पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल राजा राम ने किया. इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर के प्रधानाचार्य अमर पाल जोशिया, संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, गोरखपुर के अध्यापक अनिल कुमार चौधरी, विनय कुमार, पूर्वान्चल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर के प्रतिनिधि डॉ. शशि शेखर द्विवेदी तथा पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एवं जवान उपस्थित थे.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजा राम ने कहा कि रेल गाड़ियों एवं रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों की हरसंभव सहायता करना रेलवे सुरक्षा बल की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का आह्वान किया कि आस-पड़ोस एवं रेल परिसर में रह रहे दिव्यांग लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दें तथा रेल यात्रा के दौरान प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगों की हरसंभव सहायता करें. उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में दिव्यांग रेल यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. दिव्यांग यात्रियों को गाड़ी से उतरकर पानी लेने में काफी कठिनाई होती है, जिसे दूर करना हम सभी का कर्तव्य है.