मध्य रेलवे की सुधा सिंह ने जीती गुवाहाटी मैराथन
मुंबई : मध्य रेलवे, मुंबई मंडल में मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) के पद पर कार्यरत सुश्री सुधा सिंह ने गुवाहाटी मैराथन जीतकर एक बार फिर खुद को देश की सर्वश्रेष्ठ धाविका साबित किया है. विगत दिनों गुवाहाटी में आयोजित मैराथन में सुधा सिंह ने अच्छा समय निकालकर यह प्रतिष्ठापूर्ण दौड़ जीत ली. चार लाख रुपए की इनामी राशि वाली यह दौड़ जीतकर मध्य रेल की सीटीआई सुधा सिंह ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले एशियाई खेलों में उनकी तरफ से भारत की झोली में एक मेडल लाना निश्चित है.
उल्लेखनीय है कि सुश्री सुधा सिंह इससे पहले दो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा वह दो एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सुश्री सुधा सिंह फिलहाल आगामी एशियन गेम्स की जोरदार तैयारी करने में जुटी हुई हैं. उनकी इस सफलता पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें ढ़ेरों बधाईयां और आगामी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सुधा सिंह को बधाई देते हुए उनके वरिष्ठ और आईआरटीसीएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश गौतम ने कहा कि सुधा की तैयारी और मेहनत देखते हुए यह तय है कि आगामी बड़ी प्रतियोगिता में वह भारत को और पदक दिलाएंगी.
फोटो परिचय : गुवाहाटी मैराथन जीतने पर सुश्री सुधा सिंह को गले लगाकर बधाई देती हुई सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु.
विश्व-भ्रमण पर निकली सविता महतो का डीआरएम ने किया स्वागत
बरेली : देश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों और नारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार के साथ साइकिल पर विश्व भ्रमण के लिए रविवार, 1 अप्रैल को दिल्ली से चलकर बुधवार, 4 अप्रैल को बरेली पहुंची सुश्री सविता महतो का पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय ने मंडल कार्यालय में अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ जोरदार स्वागत किया. छपरा, बिहार निवासी सविता महतो इसके पूर्व 27 जनवरी 2017 से 18 जुलाई 2017 तक 12500 किमी. का भारत भ्रमण कर चुकी हैं.
फोटो परिचय : साइकल पर विश्व भ्रमण को निकली सुश्री सविता महतो से अपने कार्यालय में चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर निखिल पांडेय.
बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. इस मौके पर श्री पांडेय ने सविता महतो का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने सविता को अपने उद्देश्यों की पूर्ति और उनकी विश्व भ्रमण की पूर्णरूपेण सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त/स्काउट एवं गाइड बी. के. गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रास्ट्रक्चर आशीष कुमार अग्रवाल, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती विन्नी साह, जिला सचिव/स्काउट एवं गाइड हरीशंकर सागर, जिला संगठन आयुक्त विजय मोहन शर्मा सहित स्काउट एवं गाइड के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
फोटो परिचय : विश्व भ्रमण को निकली सुश्री सविता महतो का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर निखिल पांडेय.
सुश्री सविता महतो ने बताया कि सात देशों में एक लाख किमी साइकिल यात्रा करके महिलाओं को अपराध एवं नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का उनका इरादा है. गुरूवार, 5 अप्रैल को वह नेपाल के लिए रवाना होंगी.