महाप्रबंधक/उ.म.रे. ने किया टुंडला-कानपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण
रेलवे कार्य-प्रणाली के सुधार हेतु जारी किए 8 मोबाइल एप्लीकेशन
इलाहबाद : महाप्रबंधक/उ.म.रे. एम. सी. चौहान ने इलाहाबाद मंडल के टुंडला-कानपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान मंडल ट्रैक का निरीक्षण, महत्वपूर्ण कर्व, एक लेवल क्रासिंग, इंजीनियरिंग कि मेंटीनेंस गैंग, कर्षण वितरण, कैरेज एवं वैगन, 3 स्टेशनों, (टुंडला, फिरोजाबाद एवं इटावा), रूरा की रेलवे कालोनी, एक माइनर एवं एक मेजर पुल और एक टर्नआउट का निरीक्षण किया गया. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण करने के पश्चात् अच्छे रख-रखाव के लिए पुरस्कृत भी किया.
टुंडला रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने उ.म.रे. के प्रथम सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) का निरीक्षण किया. इस सीटीसी का निर्माण पूरा हो चुका है और निकट भविष्य में पूर्णत: शुरू होने की संभावना है. इसके शुरू हो जाने से कानपुर-गाजियाबाद खंड में यातायात योजना, संरक्षा के दृष्टिगत निर्णय लेने में काफी आसानी होगी. इसके पश्चात् टुंडला में ही नवनिर्मित रंनिग रूम, क्रू-लाबी, बीएलसी मानिटरिंग सेंटर, हेल्थ यूनिट एवं एआरटी/एआरएमई का भी निरीक्षण किया.
फिरोजाबाद में महाप्रबंधक ने कम्प्यूटराइज्ड ट्रेन सिग्नल रजिस्टर सिस्टम (ईटीएसआर) का शुभारंभ किया. इसके अलावा यहां रेनोवेटेड आरपीएफ बैरक एवं नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन महाप्रबंधक की उपस्थिति में रेलवे स्टाफ द्वारा किया गया. टुंडला, फिरोजाबाद एवं इटावा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, प्रतीक्षालयों, प्लेटफार्म, शौचालय, पीआरएस, बुकिंग आफिस, खानपान यूनिट, सर्कुलेटिंग एरिया एवं साफ-सफाई का जायजा लिया. टुंडला एवं फिरोजाबाद स्टेशनों पर वृक्षारोपण किया गया.
टुंडला से कानपुर के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रास्ते में पड़ने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैक पैरामीटर का भी गहराई से निरीक्षण किया. उन्होंने क्रॉसिंग गेट के सड़क सतह कि जमीनी स्थिति एवं उसके अनुरक्षण संबंधी उपकरणों एवं संबंधित विभिन्न सुविधाओं को देखा. रेलवे क्रॉसिंग गेट पर दृश्यता के सुधार हेतु निर्देश दिया और निरीक्षण के दौरान निरीक्षित सेक्शन, रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई उत्कृष्ट पाए जाने और स्टॉफ कि कार्य के प्रति निष्ठा, अच्छा ज्ञान एवं परफोर्मेंस पर संबंधित स्टॉफ को पुरस्कृत भी किया.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न विभागों द्वारा रेलवे की कार्य-प्रणाली को और सुचारू बनाने तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुलभ बनाने हेतु निम्नलिखित 8 मोबाइल एप्लीकेशन लांच किए-
1. रोलिंग स्टॉक ऑपरेशन्स मॉनिटरिंग ऐप, 2. सीएलडब्लू डिपोट मैनेजमेंट ऐप, 3. इंजीनियरिंग ब्लॉक मानिटरिंग सिस्टेम ऐप, 4. ट्रैक्शन मॉनिटरिंग एण्ड मेंटीनेंस ऐप, 5. इन-टच (रियल टाईम मानिटरिंग एप्लीकेशन), 6. निराकरण ऐप, 7. रेलवे टेलीकॉम रिड्रेसल ऐप, 8. फाइल मैनेजमेंट ऐप.
इस निरीक्षण के दौरान इटावा से फफूंद तक 120 किमी/घंटा का स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया. महाप्रबंधक ने निरीक्षण में रेलकर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया और कार्यों एवं दायित्वों के विषय में उनके ज्ञान को परखा. उन्होंने स्टॉफ के कल्याण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और खंड के संबंधित अधिकारियों को वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों के स्टॉफ वेलफेयर पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस दौरान महाप्रबंधक टुंडला, फिरोजाबाद, इटावा एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर मीडिया को इस खंड पर पूरी हो गई/होने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं ट्रेन परिचालन में इसके प्रभाव के संबंध में जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान सभी विभाग प्रमुख, मंडल रेल प्रबंधक, इलाहाबाद एवं रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र भी उपस्थित थे.
महाप्रबंधक/उ.म.रे. द्वारा इलाहाबाद-विंध्याचल खंड का निरीक्षण
महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे एम. सी. चौहान इलाहाबाद मंडल के इलाहाबाद-विंध्याचल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण भारतीय रेल का एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमें रेलपथ एवं उसके पास के सभी सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि जैसी सभी संस्थापनाओं का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क़्वालिटी (विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर), डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के कार्य की प्रगति, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थित आदि का महाप्रबंधक/उ.म.रे. एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक, इलाहाबाद द्वारा अवलोकन किया गया.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने छिवकी से करछना स्टेशनों के मध्य 7.5 किमी. मार्ग पर चौड़े बेस वाले स्लीपरों की स्थापना का कार्य देखा और निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य सीधे संरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसे तेजी से पूरा किया जाए. उल्लेखनीय है कि इस स्लीपर का वजन परंपरागत स्लीपरों से 100 किलो ज्यादा (कुल 385 किग्रा) है. इसके अलावा इसका आधार भी परंपरागत स्लीपरों से चौड़ा है, जिससे ट्रैक होल्डिंग और रनिंग क्वालिटी बेहतर होती है.
महाप्रबंधक एम. सी. चौहान ने कैटल रन ओवर की अधिक संभावना वाले क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए ऐसे स्थलों की फेंसिंग के निर्देश दिए. उन्होंने बैलास्ट क्लीनिंग मशीन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके लिए और अधिक ब्लॉक के निर्देश दिए. महाप्रबंधक ने ट्रैक के किनारे के जर्जर केबिनों को तोड़कर हटाने और ठीक स्थिति वाले केबिनों को गैंग-हट में परिवर्तित करने का निर्देश दिया, ताकि ट्रैक पर कार्य करने वाले गैंग को विपरीत मौसम में आश्रय मिल सके.
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने विंध्याचल स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री आश्रय विकसित किए गए हैं. महाप्रबंधक ने उनका अवलोकन किया और श्रद्धालुओं से बात कर उनका फीडबैक लिया. उन्होंने यात्री सुविधाओं, वेटिंग रुम, प्लेटफॉर्म, टॉयलेट, यात्री आरक्षण केंद्र, बुकिंग कार्यालय, कैटरिंग यूनिट, सफाई व्यवस्था एवं सर्कुलेटिंग एरिया का अवलोकन किया. स्टेशन के निर्माणाधीन नए कार्यों का अवलोकन करते हुए स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया को विस्तारित करने के भी निर्देश दिए.
महाप्रबंधक ने स्टेशन के नए बनने वाले सुविधा ब्लॉक, जिसमें सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, आयुर्वेदिक केंद्र खोया-पाया सेंटर आदि होंगे, का भी निरीक्षण किया और उसकी डिजाइन में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. महाप्रबंधक ने स्टेशन व्यवस्था में लगे कॉमर्शियल, मेडिकल, आरपीएफ और स्कॉउट एवं गाइड स्टाफ के लिए 10 हजार रुपये का ग्रुप अवार्ड एवं फसाड के निर्माण में लगी इंजीनियरिंग टीम के लिए पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया.
गतिमान एक्स. का झांसी तक विस्तार
झांसी : केंद्रीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता उमा भारती, सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, राज्यमंत्री/उ.प्र. मनोहर लाल पंत, महापौर रामतीर्थ सिंघल, विधायक रवि शर्मा, जवाहर राजपूत, अपर महाप्रबंधक/उ.म.रे. अरुण मालिक, मंडल रेल प्रबंधक, झांसी अशोक कुमार मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में झांसी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस के झांसी तक विस्तारीकरण का शुभारम्भ एवं प्लेटफार्म क्र. 2/3 पर नव-स्थापित एस्केलेटर का लोकार्पण सम्पन्न हुआ.