‘अपनी भाषा से लगाव अत्यंत जरूरी है’ -देवेंद्र कुमार शर्मा, जीएम/म.रे.

मुंबई : मध्य रेल के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी भाषा से प्यार करना चाहिए और भाषा के विकास के लिए उचित प्रयास भी करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वयं की भाषा में ही अपने आपको अच्छी तरह से व्यक्त कर सकता है. श्री शर्मा मध्य रेल राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुंबई सीएसटी स्थित रेलवे सभागार में बोल रहे थे.

फोटो परिचय : कवि सम्मलेन का आनंद लेते हुए महाप्रबंधक/म.रे. देवेंद्र कुमार शर्मा, क्रिकेट कमेंट्रेटर पद्मश्री सुशील दोशी, अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुंदर और उप मुख्य राजभाषा अधिकारी विपिन पवार एवं रेलकर्मी.

रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक/म.रे. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि एक समय इजरायल जैसे देश के लोग अपनी मातृ भाषा को बोलने वाले बहुत कम संख्या में शेष बचे थे, लेकिन उन्हीं लोगों ने अपनी भाषा को समृद्ध बनाने के लिए प्रयास किए और उनकी भाषा आज विश्व की समृद्ध भाषाओं में से एक है. इस अवसर पर श्री शर्मा ने राजभाषा हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले मध्य रेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हिंदी में क्रिकेट कमेंट्री शुरू करते समय अपने शुरुवाती समय में उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस मौके पर उन्होंने प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ उनके कुछ रोचक संस्मरण भी सुनाए. कार्यक्रम का संचालन और आभार उप मुख्य राजभाषा अधिकारी विपिन पवार ने किया.

कवि सम्मेलन का आयोजन

मध्य रेलवे राजभाषा विभाग कि तरफ से इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संचालक अनंत श्रीमाली के संचालन में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. कवि सम्मेलन में दिनेश बावरा, राजेश टैगोर, नवनीत हुल्लड़, प्रकाश पपलू और डॉ. मुकेश गौतम ने काव्य पाठ किया. भारी संख्या में श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया. कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुंदर, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी विपिन पवार, महाप्रबंधक के सचिव साकेत मिश्रा सहित सभी विभाग प्रमुख एवं मंडलों से आए अधिकारीगण उपस्थित थे.

डॉ. मुकेश गौतम की पुस्तकों का लोकार्पण

इसी कार्यक्रम के दौरान मध्य रेल, मुंबई मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि डॉ. मुकेश गौतम के दो कविता संग्रहों सहित राजभाषा विभाग कि पत्रिका का भी विमोचन कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मध्य रेल के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा सहित उपस्थित अतिथियों के हाथों संपन्न हुआ. डॉ. गौतम के इन महत्त्वपूर्ण कविता संग्रहों में ‘प्रेम समर्थक हैं पेड़’ पुस्तक में वृक्ष संरक्षण विषय पर एक सौ कविताएं शामिल हैं. दूसरी पुस्तक ‘लगातार कविता’ नामक संग्रह में भी उनकी एक सौ कविताएं शामिल हैं.

फोटो परिचय : डॉ. मुकेश गौतम के कविता संग्रहों का विमोशन करते हुए महाप्रबंधक/म.रे. देवेंद्र कुमार शर्मा, क्रिकेट कमेंट्रेटर पद्मश्री सुशील दोशी, अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुंदर और उप मुख्य राजभाषा अधिकारी विपिन पवार.

डॉ. गौतम नई पीढ़ी के कवि हैं. अब तक उनके दस कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. उनके कविता संग्रहों का मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में अनुवाद भी प्रकाशित हो चुका है. डॉ. मुकेश गौतम को साहित्य अकादेमी का ‘संत नामदेव पुरस्कार’ और भारत सरकार का राष्ट्रीय मेदिनी पुरस्कार सहित अनेक सरकारी एवं गैर-सरकारी पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.