संरक्षा के सभी उपायों को सतर्कतापूर्वक अपनाया जाए -राजीव अग्रवाल

महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सीवान-थावे-कप्तानगंज का वार्षिक निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो : महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्कल एस. के. पांडेय के साथ 27 फरवरी को वाराणसी मंडल के सीवान-थावे-कप्तानगंज रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, स्टाफ क्वार्टर, क्रू-लॉबी तथा रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया एवं सुधार हेतु सुझाव दिए. उन्होंने स्टेशन पर नवनिर्मित शिशु उद्यान का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण भी किया. इस अवसर पर गार्ड एवं ड्राइवर रनिंग रूम के सुंदरीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण भी किया गया.

महाप्रबंधक ने स्टेशन के बेहतर रख-रखाव एवं विभिन्न निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए सामूहिक नगद पुरस्कार प्रदान किया. सीवान कचहरी एवं अमलोरी सरसर स्टेशनों के बीच स्थित गैंग सं. 01 (किमी. 6/0) एवं मानवरहित समपार सं. 5 (किमी 6/2-3) के निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने गैंगमैनों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को उसे दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने गैंगमैनों से संरक्षा संबंधी उनके ज्ञान के बारे में प्रश्न पूछे तथा उनकी दक्षता से प्रसन्न होकर नगद पुरस्कार प्रदान किया.

इसी क्रम में हथुआ-थावे स्टेशनों के मध्य पुल सं. 17 (किमी. 23/04-5) तथा रक्षित समपार सं. 16-सी (किमी. 25/6-7) का गहन निरीक्षण किया गया. इसके बाद थावे स्टेशन एवं स्टाफ क्वार्टरों का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा उपकरणों की जांच की. थावे स्टेशन पर भी शिशु पार्क का लोकार्पण किया गया. उन्होंने यात्री सुविधाओं में और सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. सासामूसा स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात् सासामूसा एवं जलालपुर स्टेशनों के मध्य कर्व संख्या 8 (किमी. 42/1-6) तथा इंटरलॉक्ड रक्षित समपार सं. 10-ए (किमी. 44/1-2) का निरीक्षण संपन्न हुआ. तमकुहीरोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा उपकरणों की जांच भी की गई.

निरीक्षण के दौरान सीवान से कप्तानगंज तक रेलवे ट्रैक की गहन जांच कर उस पर संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया गया. विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने संरक्षा के सभी उपायों को सतर्कतापूर्वक अपनाए जाने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने अनेक स्टेशनों पर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों से वार्ता की और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री अग्रवाल के साथ प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एल. एम. झा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आदित्य कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन. के. अम्बिकेश, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर नईमुल हक, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एल. बी. राय, प्रमुख वित्त सलाहकार एन. पी. पांडेय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए. के. सिंह, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पी. सी. मिश्रा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजाराम, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. सतीश चंद्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी एस. के. झा सहित मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.