महाप्रबंधक द्वारा मुरादाबाद-काशीपुर-लालकुआं रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण

????????????????????????????????????

रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर क्षेत्र ने किया बाजपुर से लालकुआं तक स्पीड ट्रायल

लालकुआं : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने शुक्रवार, 16 फरवरी को लालकुआं रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करते हुए रेलवे स्टेशन पर चल रहे विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का निर्देश भी दिया. इस बीच उन्होंने रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र एस. के. पांडेय के साथ बाजपुर से लालकुआं तक ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे में भी अगले वर्ष तक इलेक्ट्रो मोटिव यूनिट शुरू करने की बात कही.

फोटो परिचय : काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण.

महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुरादाबाद-काशीपुर-लालकुआं रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से लालकुआं पहुंचे तथा रेलवे यार्ड, रेल कोच केयर युनिट, पीआरएस, रेल डीजल लॉबी के अलावा नव-निर्मित रनिंग रूम का निरीक्षण करके संतोष प्रकट किया.

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे द्वारा सबसे अधिक ध्यान यात्रियों की सुरक्षा पर दिया जा रहा है, जिसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए और प्रभाबी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरी भारतीय रेल स्तर पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

नई ट्रेन चलाए जाने के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि मंडल की आवश्यकता के आधार पर रेलवे बोर्ड को नई ट्रेनों के संचालन को प्रस्ताव भेज दिया है, वहां से अनुमति मिलने के बाद ही नई ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है. उन्होंने स्पेशल गेट नंबर 50 के ऊपर ओवर ब्रिज बनाए जाने के बावत बताया कि इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इसकी अनुमति मिलने पर राज्य सरकार के सहयोग से यहां पर ओवर ब्रिज बनाया जा सकता है.

इस दौरान क्षेत्रीय विघायक नवीन दुम्का ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने घोडानाला स्थित रोड पर अंडर पास बनाए जाने, लालकुआं से देहरादून प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, लालकुआं से चेन्नई एवं मुंबई के अलावा लालकुआं में पांच दिन तक खड़ी रहने वाली लालकुआं आनंद विहार इंटरसिटी को सप्ताह में एक दिन जम्मूतवी तक बढ़ाए जाने तथा बरेली जंक्शन में खड़ी रहने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस एवं बरेली-बनारस एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए उसे लालकुआं से चलाने, मीटर गेज के समय पूर्व में चल रही कुमाऊं एक्सप्रेस ट्रेन को लालकुआं से आगरा के लिए पुनः चलाए जाने की मांग की.

इसके अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर प्लेटफार्म-2-3-4 पर पर्याप्त यात्री शेड लगाए जाने, स्टेशन पर एटीएम लगाने, मुख्य बाजार से रेलवे कालोनी क्षेत्र की तरफ जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने तथा रेलवे प्राइमरी पाठशाला का उच्चीकरण करते हुए इस स्कूल को जूनियर हाई स्कूल बनाए जाने की मांग की.
इस अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त ए. के. पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण एल. एम. झा, प्रमुख मुख्य अभियंता पी. डी. शर्मा, मुख्य कार्मिक अधिकारी एल. बी. राय, मुख्य चिकित्सा निदेशक सतीश चंद्रा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजाराम, मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय, मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती नीतू, वरिष्ठ यातायात प्रबंधक मोहन राम, स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी मो. शमीम सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.