गोरखपुर-आनंदनगर-नौगढ़ रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्कल और सभी विभाग प्रमुखों सहित मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ 15 फरवरी को लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनंदनगर-नौगढ़ रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक श्री अग्रवाल की उपस्थिति में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर स्थित कैब-वे में अधो-वाहन जांच प्रणाली (यूबीएसएस) का शुभारम्भ हुआ. इस प्रणाली के लग जाने से सुरक्षा की दृष्टि से कैब-वे पर आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा सकेगी. इसके पश्चात उन्होंने एकीकृत क्रू-लॉबी का निरीक्षण किया. एकीकृत रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा रियल टाइम पंक्चुअलिटी मानिटरिंग एएनालिसिस सिस्टम का शुभारम्भ किया गया. उन्होंने रनिंग रूम का गहन निरीक्षण करते हुए गार्ड एवं ड्राइवरों को विश्राममालय में दी जाने वाली सुविधाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा इसके स्तर में और अधिक सुधार लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कुछ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

तत्पश्चात महाप्रबंधक ने नकहा जंगल स्टेशन और स्टेशन स्थित रेल कालोनियों का निरीक्षण किया तथा रेलवे कालोनी के बेहतर रख-रखाव हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने मानीराम स्टेशन के निकट रक्षित समपार संख्या-7 स्पेशल, स्टेशन भवन, यार्ड, यात्री सुविधाओं तथा रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया तथा पायी गई कमियों को सुधारने का निर्देश दिया.

महाप्रबंधक ने मानीराम-पीपीगंज स्टेशनों के मध्य बड़ा पुल संख्या-4 का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए पुल के रख-रखाव और गर्डरों की बेहतर मरम्मत करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में उन्होंने कैम्पियरगंज-आनंदनगर स्टेशन के मध्य समपार संख्या-29 स्पेशल तथा आनंदनगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए संरक्षा उपकरणों के रख-रखाव का जायजा लिया.

आनंदनगर स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण किया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से रेलवे से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने बृजमनगंज-उस्का बाजार स्टेशनों के मध्य कर्व संख्या-3 का निरीक्षण कर रेल पटरी, स्लीपर एवं बैलास्ट के रख-रखाव और उपलब्धता पर संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. उस्का बाजार स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं एवं रेलवे कालोनी का निरीक्षण करते हुए स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.

इस अवसर पर उस्का बाजार स्टेशन पर कर्मचारी विश्रामालय का उद्घाटन किया गया. महाप्रबंधक ने गैंग संख्या-48 के गैंगमैंनो से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को उन्हें दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने गैंगमैनों से संरक्षा संबंधी उनके ज्ञान को परखा तथा उनके बेहतर संरक्षा ज्ञान को देखते हुए उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किया. इसके पूर्व, महाप्रबंधक ने उस्का बाजार-नौगढ़ स्टेशनों के मध्य छोटा पुल संख्या-38 तथा समपार संख्या-50/सी का निरीक्षण किया तथा संरक्षा के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.


हिमाचल प्रदेश को हराकर भारतीय रेल की महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल

गोरखपुर ब्यूरो : 46वीं राष्ट्रीय महिला हैंडवाल प्रतियोगिता 3 से 8 फरवरी, 2018 तक थिरूवन्नमलाई (तमिलनाडु) में संपन्न हुई. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबल में भारतीय रेल की महिला टीम ने हिमाचल प्रदेश को 27-25 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसके पूर्व भारतीय रेलवे ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 18-28 गोलों के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय रेलवे की टीम में पूर्वोत्तर रेलवे की 9 महिला खिलाड़ी शामिल थीं.