पूरी भारतीय रेल पर शुरू हुई विभिन्न कोटियों के 89,409 पदों पर भर्ती प्रक्रिया

नई दिल्ली : भारतीय रेल के संगठनात्मक ढ़ांचे को मजबूतीप्रदान करने के साथ ही सुरक्षित, संरक्षित एवं तीव्र गति की आरामदायक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में संपूर्ण भारतीय रेल पर विभिन्न कोटियों के 89,409 (नवासी हजार चार सौ नौ) पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है. ये भर्तियां पूरे देश में स्थित 21 रेलवे भर्ती बोर्डों के माध्यम से संपन्न की जाएंगी.

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पूरी भारतीय रेल पर ग्रुप ‘सी’ के 17,673 (सत्रह हजार छः सौ तिहत्तर) सहायक लोको पायलटों, 8,829 (आठ हजार आठ सौ उन्तीस) तकनीशियनों के अतिरिक्त ग्रुप ‘डी’ के 62,907 (बासठ हजार नौ सौ सात) ट्रैकमैनों/गैंगमैनों, हेल्परों, पोर्टरों, प्वाइंट्समैंनों तथा केबिनमैंनों की नियुक्ति की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है तथा यथाशीघ्र पूरी की जाएगी. भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रुप ‘सी’ के अंतर्गत सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन के पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2018 तथा ग्रुप ‘डी’ के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2018 है.

रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे हेतु कुल 4,976 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें ग्रुप ‘सी’ के 1,234 सहायक लोको पायलट एवं 354 तकनीशियन के पद हैं. इसी क्रम में ग्रुप ‘डी’ के 3,388 पदों पर ट्रैकमैनों/गैंगमैनों, हेल्परों, पोर्टरों, प्वाइंट्समैंनों तथा केबिनमैंनों की भर्ती होगी.


भारतीय रेल ने शुरू की पूरी ट्रेन और पूरे कोच की ऑनलाइन बुकिंग

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार आईआरसीटीसी की एकल खिड़की बुकिंग व्यवस्था के माध्यम से पूर्ण शुल्क दर (एफटीआर) पर अब विशेष ट्रेनों, यात्री कोचों और सैलून की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह सर्कुलर हाल ही में जारी किया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किसी खास मौके के लिए किसी ट्रेन के पूरे एक कोच की बुकिंग या किसी विशेष ट्रेन की बुकिंग अब ऑनलाइन संभव हो सकेगी.

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि अब से कोई भी व्यक्ति या समूह, जो एफटीआर पर ट्रेन या कोच बुक करना चाहता है, को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर संपर्क करना होगा और आईआरसीटीसी उनकी ओर से ऑनलाइन बुकिंग करेगा. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस तरह की बुकिंग के लिए संबंधित व्यक्ति या समूह को उस स्टेशन के स्टेशन मास्टर या मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक के पास जाना होता है, जहां से वह यात्रा शुरू करना चाहता है, और यात्रा के विवरण सहित एक लिखित आवेदन देना होता है. पैसा जमा करने के बाद उन्हें एक रसीद दी जाती है जिस पर एक विशिष्ट एफटीआर संख्या दर्ज होती है.

रेलवे बोर्ड के संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कोच या ट्रेन बुकिंग की मौजूदा प्रक्रिया बहुत जटिल थी, इसलिए इसमें बदलाव और इसका सरलीकरण किया जाना आवश्यक था. उनका कहना है कि हालांकि अब इस तरह की सभी बुकिंग पर कुल किराए के 30 प्रतिशत सेवा शुल्क के अलावा पांच प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाएगा.

इसके अलावा रेवे बोर्ड ने आगामी 1 मार्च से ‘ए1’, ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर सभी ट्रेनों के कोचों में आरक्षण चार्ट नहीं लगाए जाने का भी निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शुरुआत में यह व्यवस्था पायलट आधार पर छह महीने के लिए लागू की जा रही है. रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोनों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि रेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि प्लेटफार्मों पर आरक्षण चार्ट लगाया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल रूप में भी इसे प्रदर्शित किया जाएगा. यात्रियों से होने वाली आय के आधार पर भारतीय रेल ने अपने सभी 17 जोनों के रेलवे स्टेशनों को सात श्रेणियों ए1, ए, बी, सी, डी, ई और एफ के रूप में वर्गीकृत किया है.


गतिमान एक्स. अब ग्वालियर तक जाएगी, 1 अप्रैल से झांसी तक बढ़ाई गई ‘गतिमान’

नई दिल्ली : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी सं. 12049/12050 निजामुद्दीन-आगरा गतिमान एक्सप्रेस (शुक्रवार को छोड़कर) को रविवार, 19 फरवरी से 31 मार्च के बीच ग्वालियर तक बढ़ा दी गई है. इसके पश्चात इस गाड़ी का विस्तार 1 अप्रैल से झांसी तक के लिए कर दिया गया है. इस प्रतिष्ठित गाड़ी का विस्तार अवश्य ही ग्वालियर एवं झांसी सहित आसपास के पर्यटक केंद्रों तक रेल यात्रियों के आगमन को सहज बनाएगा.

रेल मंत्रालय का मानना है कि ‘गतिमान’ के विस्तार से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह विस्तार महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे एम. सी. चौहान के प्रयासों से संभव हुआ है. इस गाड़ी का संचालन 19 फरवरी से प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) निजामुद्दीन-ग्वालियर-निजामुद्दीन के मध्य किया जाना निश्चित किया गया है. इसके बाद इस गाड़ी को विस्तारित करके 1 अप्रैल से झांसी-निजामुद्दीन-झांसी के मध्य संचालन शुरू किया जाएगा.