एमओबीडी हितेंद्र मल्होत्रा ने किया पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड का निरीक्षण

  • संरक्षा को प्रमुख प्राथमिकता बताते हुए इस पर विशेष ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता पर बल दिया
  • अनुरक्षण कार्यों में अधिक से अधिक आधुनिक संसाधनों का उपयोग करने का निर्देश
  • कर्मचारियों के प्रशिक्षण को कार्य का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए इस पर विशेष ध्यान देकर प्रशिक्षण केंद्रों में सिमुलेटर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव
  • मोबिलिटी में और सुधार के लिए यातायात सम्बन्धी कार्यों को तेजी से पूरा करने के साथ ही रेल खंडों की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देश

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे बोर्ड के सदस्य, ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट (#MOBD) एवं पदेन सचिव, भारत सरकार, हितेंद्र मल्होत्रा ने शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिगनल एवं ओएचई सम्बन्धी कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।

इसके पश्चात हितेंद्र मल्होत्रा ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर, अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी एवं अन्य विभाग प्रमुखों के साथ महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में समीक्षा बैठक की।

​बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री मल्होत्रा ने संरक्षा को प्रमुख प्राथमिकता बताते हुए इस पर विशेष ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनुरक्षण कार्यों में अधिक से अधिक आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर किया जाए, जिससे उत्पादकता एवं कार्य क्षमता बढ़ सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रकार के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाने पर भी जोर दिया।

​श्री मल्होत्रा ने कहा कि कर्मचारियों का प्रशिक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षण केंद्रों में सिमुलेटर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर बेस्ड प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाया जाना चाहिए, जिससे कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान वास्तविक फील्ड अनुभव प्राप्त हो सके।

​सदस्य, ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड ने मोबिलिटी में और सुधार के लिए यातायात सम्बन्धी कार्यों को तेजी से पूरा करने के साथ ही रेल खंडों की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के बाद एमओबीडी हितेंद्र मल्होत्रा ने गोरखपुर स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का निरीक्षण भी किया।

फोटो परिचय: बैठक को सम्बोधित करते हुए सदस्य, परिचालन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड हितेंद्र मल्होत्रा। साथ में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सत्पथी।