नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की 74वीं बैठक संपन्न
झाँसी: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 73वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में झांसी नगर में स्थित 67 सदस्य केन्द्रीय कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर दीपक कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सदस्य कार्यालय भारत सरकार की राजभाषा नीति के वास्तविक कार्यान्वयन हेतु सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजभाषा नीति के कार्यान्वयन की जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, ताकि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा नीति नियम अधिनियम की जानकारी हो सके।
अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी की लिपि देवनागरी है जो कि व्यवहारिक उपयोग की दृष्टि से बहुत ही वैज्ञानिक और तर्कसंगत मानी गई है। यही कारण है कि कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लीकेशनों में हिंदी अधिकाधिक उपयोग में लाई जा रही है और विभिन्न प्रकार के ई-टूल्स में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है। झाँसी नगर में राजभाषा कार्यान्वयन प्रभावी ढंग से हो रहा है।
बैठक में झाँसी के केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। केशव त्रिपाठी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छमाही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की और जिन कार्यालयों में इसके प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी पाई उसे संबंधित कार्यालय को दूर करने के लिए अपना सुझाव दिया।
बैठक का संचालन केशव त्रिपाठी सचिव/ नराकास/ वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में वरिष्ठ अनुवादक भगवान दास द्वारा बैठक में उपस्थित झाँसी के केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बैठक को सफल बनाने में श्रीकांत शर्मा, वरिष्ठ अनुवादक एवं राजेश कुमार त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।